चमोली: भारी बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ धाम, माणा गांव के बीच और माणा गांव से माणा पास तक कई स्थानों पर बाधित हैं. सड़क पर करीब 15 फीट बर्फ जमी हुई है. जिसे हटाने के लिए बीआरओ की मशीनें काम कर रही हैं. बदरीनाथ धाम और माणा गांव के बीच ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर जाने के बाद हाईवे बाधित हो गया है.
बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से तेल कलश (गाडू घड़ा) डिम्मर गांव के लिए निकल चुका है और डिमर गांव से गाडू घड़ा 4 फरवरी को टिहरी राजा के महल नरेंद्र नगर पहुंचेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड मौसमः 3 और 4 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की आशंका, चुनाव प्रचार पर पड़ेगा खलल
5 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय होगी. जिसको देखते हुए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
वहीं, बीआरओ के कर्नल मनीष कपिल का कहना है कि बीआरओ की टीम की ओर से बदरीनाथ और नीती-मलारी हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सड़क खोल दिया जाएगा.