ETV Bharat / state

राजेंद्र भंडारी ने बदरीनाथ विधानसभा सीट पर ठोकी ताल, जनता से मांगा समर्थन - Rajendra Bhandari sought support for himself

चमोली के चांदनी खाल में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होनें अपने लिए बदरीनाथ विधानसभा सीट से समर्थन मांगा.

Congress rally in Chamoli
राजेंद्र भंडारी ने बदरीनाथ विधानसभा सीट पर ठोकी ताल
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:52 PM IST

चमोली: विकासखंड के खदेड़ पट्टी के चांदनी खाल में आयोजित महिला सम्मान समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की विशाल रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा 2022 विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इस विशाल रैली ने भाजपा सरकार को 2022 विधानसभा चुनाव को चुनौती दे दी है. वहीं, रैली में उन्होंने अपने लिए बदरीनाथ विधानसभा सीट से समर्थन मांगा.

भंडारी ने कहा उन्होंने कहा मातृशक्ति से ही समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है. बिना नारी शक्ति के परिवार नहीं बनता है. ये रैली वर्तमान व्यवस्था को परिवर्तित करने का संकेत है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार केवल जुमलों की सरकार है. जनता को केवल गुमराह किया जा रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर घूम रहा है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

राजेंद्र भंडारी ने बदरीनाथ विधानसभा सीट पर ठोकी ताल

ये भी पढ़ें: BJP ने विजय संकल्प यात्रा में लिया स्कूली बच्चों का सहारा, खड़े हुए सवाल तो मदन कौशिक मुकरे

राजेंद्र भंडारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बदरीनाथ विधानसभा सीट से समर्थन अपने लिए समर्थन मांगा. रैली के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिलाओं को सम्मानित किया. रैली के दौरान गायक मंगलेश डंगवाल और संगीता ढौंडियाल के जागीरों और गीतों पर दर्शक खूब झूमे.

चमोली: विकासखंड के खदेड़ पट्टी के चांदनी खाल में आयोजित महिला सम्मान समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की विशाल रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा 2022 विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इस विशाल रैली ने भाजपा सरकार को 2022 विधानसभा चुनाव को चुनौती दे दी है. वहीं, रैली में उन्होंने अपने लिए बदरीनाथ विधानसभा सीट से समर्थन मांगा.

भंडारी ने कहा उन्होंने कहा मातृशक्ति से ही समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है. बिना नारी शक्ति के परिवार नहीं बनता है. ये रैली वर्तमान व्यवस्था को परिवर्तित करने का संकेत है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार केवल जुमलों की सरकार है. जनता को केवल गुमराह किया जा रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर घूम रहा है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

राजेंद्र भंडारी ने बदरीनाथ विधानसभा सीट पर ठोकी ताल

ये भी पढ़ें: BJP ने विजय संकल्प यात्रा में लिया स्कूली बच्चों का सहारा, खड़े हुए सवाल तो मदन कौशिक मुकरे

राजेंद्र भंडारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बदरीनाथ विधानसभा सीट से समर्थन अपने लिए समर्थन मांगा. रैली के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिलाओं को सम्मानित किया. रैली के दौरान गायक मंगलेश डंगवाल और संगीता ढौंडियाल के जागीरों और गीतों पर दर्शक खूब झूमे.

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.