चमोली: लदाख की गलवान घाटी में पंद्रह जून की रात चीन ने जिस तरह की कायराना हरकत दिखाई थी. उसके बाद से ही पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भगवान बदरी विशाल मंदिर परिसर में समिति के कर्मचारियों ने चीन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की.
धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के नेतृत्व में बदरीनाथ धाम के कर्मचारी, पंडा समाज, डिमरी समाज और मंदिर जुड़े अन्य लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की वे चीन द्वारा निर्मित सामान को न खरीदे. धर्माधिकारी उनियाल ने कहा कि वे द्वितीय रक्षा पंक्ति के लोग है. अगर देश और सेना को उनकी आवश्यकता पड़ती है, तो तन-मन से सेना का सहयोग करेंगे.
पढ़ें-जानिए कैसे RTO ट्रांसफर की खबर से शासन में मचा हड़कंप
बता दें कि 15 जून की की रात को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे.