ETV Bharat / state

नंदानगर में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन, ग्रामीणों ने दी चेतावनी, MLA, CEO पर लगाये आरोप - protest in Chamoli Nandanagar

नंदानगर में शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों ने विधायक और सीईओ पर वादा ख़िलाफ़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा एक साल बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है.

protest in Chamoli Nandanagar
नंदानगर में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 8:08 PM IST

नंदानगर में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन

चमोली: जनपद के नंदानगर ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. घूनी,रामणी,पड़ेरगांव के कई ग्रामीण 27 जुलाई से नन्दानगर तहसील परिसर में क्रमिक धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना हैं कि अभी तक शिक्षा अधिकारी सहित सरकार के नुमाइंदे शिक्षकों की तैनाती को लेकर उदासीन बने हुए हैं. आलम यह है कि पिछले एक माह से खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती अपने दफ़्तर नंदानगर ही नहीं गए हैं, जबकि उन्हें सप्ताह में तीन दिन नंदानगर में अपनी सेवाएं देनी हैं. पूछे जाने पर उन्होंने खराब मौसम का हवाला दिया.

आज रविवार को भी ग्रामीण तहसील परिसर में ही धरने पर डटे रहे. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. बता दें नन्दानगर क्षेत्र के दूरस्थ राजकीय इण्टर कॉलेज चौनघाट में लंबे समय से प्रधानाचार्य के साथ ही प्रवक्ता हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र तथा एलटी में सामाजिक विज्ञान, कला, व्यायाम के शिक्षक के साथ ही प्रशासनिक व कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त चल रहे हैं. 27 जुलाई से ग्रामीणों ने शिक्षकों के लिए धरना शुरू किया था, लेकिन आज तक भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें- तेजस तिवारी ने चेस में दिखाये 'तेवर' छोटी सी उम्र में बना चैंपियन, देखिए तस्वीरें

घूनी गांव के ग्राम प्रधान लखपत सिंह, रामणी गांव के प्रधान सूरज पंवार ने कहा पिछले वर्ष भी 8 से 13 अगस्त तक ग्रामीणों ने शिक्षकों की तैनाती के लिए नंदानगर के पुराने बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन किया था. तब क्षेत्रीय विधायक और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती का भरोसा दिलाया था. आज एक वर्ष बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. उन्होंने कहा विद्यालय में जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती हैं तो वह ज़िला मुख्यालय पर आमरण अनशन के लिए विवश होंगे.

नंदानगर में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन

चमोली: जनपद के नंदानगर ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. घूनी,रामणी,पड़ेरगांव के कई ग्रामीण 27 जुलाई से नन्दानगर तहसील परिसर में क्रमिक धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना हैं कि अभी तक शिक्षा अधिकारी सहित सरकार के नुमाइंदे शिक्षकों की तैनाती को लेकर उदासीन बने हुए हैं. आलम यह है कि पिछले एक माह से खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती अपने दफ़्तर नंदानगर ही नहीं गए हैं, जबकि उन्हें सप्ताह में तीन दिन नंदानगर में अपनी सेवाएं देनी हैं. पूछे जाने पर उन्होंने खराब मौसम का हवाला दिया.

आज रविवार को भी ग्रामीण तहसील परिसर में ही धरने पर डटे रहे. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. बता दें नन्दानगर क्षेत्र के दूरस्थ राजकीय इण्टर कॉलेज चौनघाट में लंबे समय से प्रधानाचार्य के साथ ही प्रवक्ता हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र तथा एलटी में सामाजिक विज्ञान, कला, व्यायाम के शिक्षक के साथ ही प्रशासनिक व कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त चल रहे हैं. 27 जुलाई से ग्रामीणों ने शिक्षकों के लिए धरना शुरू किया था, लेकिन आज तक भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें- तेजस तिवारी ने चेस में दिखाये 'तेवर' छोटी सी उम्र में बना चैंपियन, देखिए तस्वीरें

घूनी गांव के ग्राम प्रधान लखपत सिंह, रामणी गांव के प्रधान सूरज पंवार ने कहा पिछले वर्ष भी 8 से 13 अगस्त तक ग्रामीणों ने शिक्षकों की तैनाती के लिए नंदानगर के पुराने बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन किया था. तब क्षेत्रीय विधायक और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती का भरोसा दिलाया था. आज एक वर्ष बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. उन्होंने कहा विद्यालय में जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती हैं तो वह ज़िला मुख्यालय पर आमरण अनशन के लिए विवश होंगे.

Last Updated : Jul 30, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.