ETV Bharat / state

नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग को लेकर 97 दिनो से धरने पर बैठे ग्रामीण, नए सीएम से उम्मीद

नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करन की मांग को लेकर बीते 97 दिनों से ग्रामीण धरने पर बैठे है, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है, हालांकि उन्हें नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से काफी उम्मीदे हैं.

chamoli
आंदोलन जारी
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:08 AM IST

चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर 97वें दिन भी आंदोलन जारी रहा. शिवरात्रि के महापर्व पर भी आंदोलनकारी भूख हड़ताल पर डटे रहे. सड़क की मांग को लेकर मथकोट गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है, जबकि बीते 8 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कृष्णा मेंदोली की तबियत बिगड़ गई थी. जिस वजह से उन्हें घाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- तिब्बती समुदाय ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

सर्वजन स्वराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट भी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई आंदोलनकारी के साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी घोषित देहरादून चलो रैली का समर्थन करेगे.

व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 3 महीने से सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों की सुध लेनी चाहिए. साथ ही ऐसे अधिकारियों की सलाह लेने से बचना चाहिए जो जनता और सरकार के बीच अवरोध खड़ा करने का काम करते हैं.

चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर 97वें दिन भी आंदोलन जारी रहा. शिवरात्रि के महापर्व पर भी आंदोलनकारी भूख हड़ताल पर डटे रहे. सड़क की मांग को लेकर मथकोट गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है, जबकि बीते 8 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कृष्णा मेंदोली की तबियत बिगड़ गई थी. जिस वजह से उन्हें घाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- तिब्बती समुदाय ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

सर्वजन स्वराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट भी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई आंदोलनकारी के साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी घोषित देहरादून चलो रैली का समर्थन करेगे.

व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 3 महीने से सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों की सुध लेनी चाहिए. साथ ही ऐसे अधिकारियों की सलाह लेने से बचना चाहिए जो जनता और सरकार के बीच अवरोध खड़ा करने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.