चमोली: पहाड़ों में मुसीबत में फंसे लोगों के लिए पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ के जवान अक्सर देवदूत की भूमिका निभाते हैं. गैरसैंण विकासखंड स्थित मेहलचौरी के जंगल में एक व्यक्ति खाई में गिरने से जख्मी हो गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने जख्मी युवक को खाई से बाहर निकाला और पैदल 15 किलोमीटर का सफर तय कर अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि शख्स पानी का पाइपलाइन ठीक करने गांव से काफी दूर जंगल में चला गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और युवक गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घायल युवक को खाई से निकालकर 15 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: देहरादून: वकालत पर कोरोना की मार, पेशा छोड़ने की फिराक में युवा
वहीं, दूसरी तरफ बीते 22 अगस्त को जोशीमठ- मलारी मोटरमार्ग से लापता हुआ दो लोगों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है बीते 22 अगस्त को केदार सिंह और अपनी पत्नी बेलमती के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों लोग लापता हो गए थे. एक सितंबर को एसडीआरएफ ने सर्चिंग के दौरान जोशीमठ के सुराई टोडा एवं लाता के बीच से बेलमती देवी का शव बरामद कर लिया है. जबकि, केदार सिंह की तलाश जारी है.