थरालीः नारायणबगड़ ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र परखाल गांव में पुलिस ने जन जागरुकता चौपाल लगाया. जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले अपराध, महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या के साथ ही यातायात नियमों की बारीकी से जानकारी दी गई.
थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि पुलिस हर रविवार को अलग-अलग ग्राम सभाओं में जन जागरुकता चौपाल का आयोजन कर रही है. जिसमें तमाम अपराधों की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है. साथ ही कहा कि जन जागरुकता चौपाल से ग्रामीण काफी जागरूक हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जम गया डोडीताल झील का पानी, जन्नत से कम नहीं है यहां का नजारा
वहीं, चौपाल में अपराधों के साथ पहाड़ी मार्गों पर चालकों को ओवर लोडिंग ना करने की जानकारी भी दी गई. साथ ही वाहन स्वामियों को नशे में वाहन ना चलाने को लेकर भी प्रेरित किया गया. चौपाल में काफी संख्या में लोग शामिल रहे.