ETV Bharat / state

थराली: खोई लाइसेंसी रिवाल्वर झाड़ियों से बरामद, पुलिस ने ली राहत की सांस - थराली में अपराध

देवाल विकास खंड में लगभग डेढ़ महीने से गायब लाइसेंस का पुलिस ने पता लगा लिया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई कर रिवाल्वर को बरामद कर लिया है.

gun-in-tharali
लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:13 PM IST

थराली: देवाल विकासखंड निवासी एक युवक की डेढ़ महीने पहले घर से गुम हुई लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद कर लिया है. ये रिवाल्वर कई दिनों पहले युवक के घर से गायब हो गई थी. युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं, पुलिस ने गायब लाइसेंसी रिवाल्वर की बरामदगी कर राहत की सांस ली है.

थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि 17 नवंबर को देवाल ब्लॉक के तोर्ती गांव निवासी मोहन सिंह दानू की लाइसेंसी रिवाल्वर देवाल बाजार स्थित आवास से गुम हो गई थी. पुलिस ने मामले में उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. रिवाल्वर घर से गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मंच गया. रिवाल्वर के गुम होने की सूचना के बाद से ही स्थानीय पुलिस के साथ ही पुलिस के आलाधिकारीयों ने मामले को गंभीरता से लिया. साथ ही इसकी खोज के लिए एलआईयू, एसओजी सहित तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी लगा दिया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी रिवाल्वर का सुराग नहीं लग पाया था.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान

थानाध्यक्ष के अनुसार, बीते दिन देवाल के चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह पड़ियार के नेतृत्व में टीम को रिवाल्वर फरियादी के घर से करीब 20 मीटर की दूर झाडियों पर मिली. पुलिस ने रिवाल्वर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस खोज टीम मे आरक्षी सुमन राणा, महेश त्यागी, भरत टोलिया शामिल थे.

थराली: देवाल विकासखंड निवासी एक युवक की डेढ़ महीने पहले घर से गुम हुई लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद कर लिया है. ये रिवाल्वर कई दिनों पहले युवक के घर से गायब हो गई थी. युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं, पुलिस ने गायब लाइसेंसी रिवाल्वर की बरामदगी कर राहत की सांस ली है.

थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि 17 नवंबर को देवाल ब्लॉक के तोर्ती गांव निवासी मोहन सिंह दानू की लाइसेंसी रिवाल्वर देवाल बाजार स्थित आवास से गुम हो गई थी. पुलिस ने मामले में उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. रिवाल्वर घर से गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मंच गया. रिवाल्वर के गुम होने की सूचना के बाद से ही स्थानीय पुलिस के साथ ही पुलिस के आलाधिकारीयों ने मामले को गंभीरता से लिया. साथ ही इसकी खोज के लिए एलआईयू, एसओजी सहित तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी लगा दिया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी रिवाल्वर का सुराग नहीं लग पाया था.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान

थानाध्यक्ष के अनुसार, बीते दिन देवाल के चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह पड़ियार के नेतृत्व में टीम को रिवाल्वर फरियादी के घर से करीब 20 मीटर की दूर झाडियों पर मिली. पुलिस ने रिवाल्वर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस खोज टीम मे आरक्षी सुमन राणा, महेश त्यागी, भरत टोलिया शामिल थे.

Intro:लापता लाइसेंसी रिवाल्वर झाड़ियों से बरामद

देवाल विकास खण्ड में ढाई पखवाडे पूर्व घर से लापता लाईसेंसी रिवाल्वर को थाना पुलिस थराली एंव चौकी पुलिस देवाल ने झाडियों से सकुशल बरामद कर लिया हैंBody:स्थान - थराली

रिपोर्ट - गिरीश चंदोला

स्लग - लापता लाइसेंसी रिवाल्वर झाड़ियों से बरामद


देवाल विकास खण्ड में ढाई पखवाडे पूर्व घर से लापता लाईसेंसी रिवाल्वर को थाना पुलिस थराली एंव चौकी पुलिस देवाल ने झाडियों से सकुशल बरामद कर लिया हैं।रिवाल्वर की बरामदगी के बाद थाना पुलिस ने राहत की सांस ली हैं।
थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया की 17नवंबर को देवाल ब्लाक के तोर्ती गांव निवासी मोहन सिंह दानू ने पुलिस को बताया की उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर उसके देवाल बाजार स्थित आवास से लापता हो गई हैं।पुलिस ने मामले में उसी दिन रिपोट दर्ज कर ली थी। रिवाल्वर के घर से लापता होने की सूचना पर पुलिस महकम्मे में हड़कम्प मंच गया था। रिवाल्वर के गुम होने की सूचना के बाद से ही स्थानीय पुलिस के साथ ही पुलिस के आलाधिकारीयों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस की खोज के लिए एलअईयू,एसओजी सहित तमाम अन्य सुरक्षा ऐजेंसीयो को भी लगा दिया, भारी मशक्कत के बाद भी रिवाल्वर का कोई भी सुराग नही मिल पाया था।

थानाध्यक्ष के अनुसार गत दिवस एक बार पुनः पुलिस ने देवाल के चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह पड़ियार के नेतृत्व में गुम रिवाल्वर की खोजबीन का कार्य नये शिरे से शुरू किया तो उसे कुछ मेहनत करने के बाद रिवाल्वर लापता घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर झाडियों के बीच एक पत्थर के नीचे जंक लगी स्थिति में पड़ी मिली,पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Conclusion:थानाध्यक्ष के अनुसार गत दिवस एक बार पुनः पुलिस ने देवाल के चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह पड़ियार के नेतृत्व में गुम रिवाल्वर की खोजबीन का कार्य नये शिरे से शुरू किया तो उसे कुछ मेहनत करने के बाद रिवाल्वर लापता घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर झाडियों के बीच एक पत्थर के नीचे जंक लगी स्थिति में पड़ी मिली,पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

इस खोज टीम मे आरक्षी सुमन राणा,महेश त्यागी,भरत टोलिया सम्मलित थे।गुम रिवाल्वर के अचानक मिल जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.