थराली: वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज सिविल जज साहिस्ता बानो और उप जिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में मध्य पिंडर रेंज थराली के सौजन्य से तहसील कार्यालय, न्याय विभाग, वन विभाग और अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया.
वहीं, इस मौके पर सिविल जज साहिस्ता बानो ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण और पौधारोपण बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पेड़ों को लगाने से भूकटाव नहीं होता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाएं और इनका संरक्षण करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी बनती है कि वह अपने आसपास पेड़ पौधों को जरूर लगाएं.
पढ़े- उत्तरकाशी: इस बार चारधाम यात्रा पर नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु, लोगों में दिख रहा कोरोना का खौफ
उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने कहा कि तमाम प्राकृतिक विपदाओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण अति महत्वपूर्ण है. वहीं, मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि वन विभाग वृक्षों और जंगलों की सुरक्षा के लिए हमेशा काम करता रहता है, साथ ही आम जनता से भी उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं, जिससे हमारा वातावरण हरा-भरा और स्वच्छ हो सके.