ETV Bharat / state

VIDEO: बदरीनाथ धाम में फिर से बर्फबारी, गढ़वाली गाने पर जमकर झूमे पर्यटक - उत्तराखंड में बर्फबारी

बदरीनाथ समेत उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. हालांकि बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्री जमकर बर्फबारी लुत्फ उठा रहे हैं और गढ़वाली गाने पर थिरक रहे हैं.

बदरीनाथ धाम
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 10:21 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ बदरीनाथ धाम में बीते तीन दिनों से रोज शाम को बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यहां तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. बढ़ती हुई ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बावजूद इसके बदरीनाथ में स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं.

आगामी 17 नवंबर को बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने वाले हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक धाम पहुंचे रहे है, जहां वो भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के साथ ही बर्फबारी का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी के कारण धाम में पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. बदरीनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस यात्रा सीजन में अभी तक 12 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री धाम पहुंच चुके हैं.

बदरीनाथ धाम फिर से बर्फबारी

पढ़ें- चिंताजनकः नैनी झील की लगातार घट रही गहराई, सामने आई चौंकाने वाली बात

तीर्थयात्रियों की तादाद में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए होटल और अन्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं और वो अभीतक धाम में रूके हुए हैं. अक्सर देखने में आता था कि 15 अक्टूबर के बाद व्यवसायी अपना सामान बटोर कर धाम से अपने घरों को लौटना शुरू कर देते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. हालांकि बर्फबारी के कारण व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय सीमांत क्षेत्रों को फिर से आबाद करने की तैयारी, राज्य सरकार ने बनाई खास योजना

बदरीनाथ धाम के अलावा चमोली जिले में स्थित औली के गोरसों बुग्याल, हेमकुंड साहिब और वसुधारा की चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है.

चमोली: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ बदरीनाथ धाम में बीते तीन दिनों से रोज शाम को बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यहां तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. बढ़ती हुई ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बावजूद इसके बदरीनाथ में स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं.

आगामी 17 नवंबर को बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने वाले हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक धाम पहुंचे रहे है, जहां वो भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के साथ ही बर्फबारी का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी के कारण धाम में पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. बदरीनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस यात्रा सीजन में अभी तक 12 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री धाम पहुंच चुके हैं.

बदरीनाथ धाम फिर से बर्फबारी

पढ़ें- चिंताजनकः नैनी झील की लगातार घट रही गहराई, सामने आई चौंकाने वाली बात

तीर्थयात्रियों की तादाद में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए होटल और अन्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं और वो अभीतक धाम में रूके हुए हैं. अक्सर देखने में आता था कि 15 अक्टूबर के बाद व्यवसायी अपना सामान बटोर कर धाम से अपने घरों को लौटना शुरू कर देते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. हालांकि बर्फबारी के कारण व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय सीमांत क्षेत्रों को फिर से आबाद करने की तैयारी, राज्य सरकार ने बनाई खास योजना

बदरीनाथ धाम के अलावा चमोली जिले में स्थित औली के गोरसों बुग्याल, हेमकुंड साहिब और वसुधारा की चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है.

Intro:बीते 3 दिनों से चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम में सांय को लगातार हो रही बर्फवारी ने धाम में मौजूद व्यवसायियों के लिए मुश्किल पैदा कर दी है।लेकिन इन दिनों धाम में तीर्थयात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए स्थानीय कारोबारी धाम में पड़ रही कडाके की ठंड की परवाह न करते हुए अपने प्रतिष्ठानों के आगे से खुद ही बर्फ हटाने के काम मे जुटे हुए है।साथ ही धाम में पहुंचने वाले श्रदालू बर्फवारी का जमकर लुफ्त भी उठा रहे है ।

बाईट विस्वल मेल से भेजे है ।






बाईट विस्वल मेल से भेजे है ।


Body:17 नवम्बर को भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद होने है,लेकिन अभी तक पुराने सभी रिकॉर्डो को ध्वस्त करते हुए 12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियो ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर लिया है।अभी भी करीब 2000 से अधिक तीर्थ यात्री प्रतिदिन बद्रिनाथ धाम पहुंच रहे है।तीर्थयात्रियो की तादाद में लगातार हो रहे इजाफे देखते हुए होटल और अन्य व्यवसायो से जुड़े हुए लोग बद्रिनाथ धाम में ही डटे हुए है ।जबकि पिछले वर्षों में 15 अक्टूबर से ही धाम के व्यवसायी अपना सामान बटोर कर धाम से अपने घरों को लौट जाते थे।


Conclusion:चमोली में स्थित औली के गोरसों बुग्याल, बद्रीनाथ ,माणा,हेमकुंड साहिब,वसुधारा सहित ऊंची चोटियों वाली जगहों पर बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। बद्रीनाथ में तापमान में भारी गिरावट के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।वहीं बर्फ पाले में तब्दील होने लगी है।3 दिन पूर्व हुई बर्फबारी अभी तक बदरीनाथ धाम में हर जगह मुसीबत का सबब बन रही है। वहीं लगातार तमाम ऊंचाई वाली जगहों पर जमकर हो रही बर्फबारी देखने को मिल रही है। यहां पहुंचे सैलानी बर्फवारी में झूम रहे है। वहीं बद्रीनाथ धाम में अभी भी बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। हालांकि बावजूद इसके भी मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

बाईट-स्वाति एस भदौरिया-जिलाधिकारी चमोली।

बाईट-भुवन चंद्र उनियाल-धर्माधिकारी बदरीनाथ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.