चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को तीर्थयात्रियों की एक कार ने हाईवे पर काम कर रहे मजदूर को टक्कर मार दी, जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुहेड़ गांव के पास पुलिया पर मजदूर काम कर रहे थे, तभी यात्री बदरीनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, जिनकी कार की स्पीड तेज थी. जिसके चलते अनियंत्रित कार ने मजदूरों को टक्कर मार दी.
पढ़ें- बारातियों से भरी मैक्स गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 12 गंभीर
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक चमोली एम लखेड़ा ने बताया कि घायल मजदूरों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवाया गया है. दुर्घटना में शामिल सेंट्रो कार को भी कब्जे में लिया गया है साथ ही कार चालक को भी हिरासत में लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.