चमोली/काशीपुर/रुद्रप्रयाग/खटीमा/नैनीतालः गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद होने के बाद देशभर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तराखंड में भी लोगों ने चीन के नापाक हरकत को लेकर नारेबाजी की. साथ ही चीन सरकार का पुतला फूंका और चीनी सामानों का बहिष्कार किया. वहीं, शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई.
सीमांत विकासखंड जोशीमठ और पीपलकोटी में स्थानीय लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक कर विरोध जताया. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जोशीमठ बाजार में भी लोगों का आक्रोश देखने को मिला. जहां लोगों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी दुकानों में चीन की वस्तुओं को न खरीदने और बेचने का संकल्प लिया.
काशीपुर
काशीपुर में कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दो मिनट मौन भी रखा. विजय पथ पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार को गर्व के साथ भरोसा दिया कि ऊधम सिंह नगर के सभी पूर्व सैनिक को सरकार के आदेश का इंतजार है. ऐसे में उन्हें मौका मिला तो वो फिर से देश की रक्षा के लिए तैयार है.
रुद्रप्रयाग
चीन की कायराना हरकत के विरोध में केदारघाटी के फाटा क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका. इस दौरान व्यापारियों ने आमजन से चीनी सामान का पुरजोर बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने की अपील की. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ेंः चायनीज प्रोडेक्ट के बॉयकॉट का उत्तराखंड में भी दिखने लगा असर, 'योयो गो' कंपनी पर लटकी तलवार
खटीमा
खटीमा में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य चौक पर प्रदर्शन करते हुए चीन का झंडा जलाया. आप के जिला प्रवक्ता अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार को सैनिकों की शहादत का बदला लेना चाहिए.
नैनीताल
हिंदू जागरण मंच समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल और तल्लीताल चौक पर चीन सरकार का पुतला फूंका और चीन के सामान की होली जलाई. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शहीद पार्क पर एकत्र होकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को चीन के सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए और चीन को उसकी इस कायरता पूर्ण काम का जवाब देना चाहिए.