चमोली: कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे से लगे स्टेट बैंक के पास बाजार में आज सुबह अफरा-तफरी मच गई. दरअसल एकाएक दीवार के अंदर से डीजल बहने लगा. डीजल बहते देख स्थानीय लोग और वाहन चालक डिब्बे लेकर मौके पर पहुंच गए. मुफ्त का डीजल भर-भर कर अपने घरों को ले गए.
दरअसल कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक हो गया. इससे पेट्रोल पंप की दीवार से डीजल बहने लगा. डीजल बहते हुए बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था. आसपास के लोगों ने देखा तो पहले तो अफरा-तफरी मची. इसके बाद लोग डिब्बे लोग आए और जिसके हाथ जितना डीजल लगा भरकर ले गया. इस बीच वहां मौजूद वाहन चालकों ने भी फ्री का डीजल भर लिया.
ये भी पढ़ें: चमोलीः भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग बंद, 46 गांव की आबादी 'कैद'
इसके बाद आसपास रहने वाले लोग और वाहन चालक डिब्बों में भरकर डीजल ले गए. घटना की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप संचालक को दी गई. तब तक कई हजार लीटर डीजल नाली और सड़क पर बह चुका था. दीवार से डीजल निकलता देख लोगों की मौके पर भारी भीड़ लग चुकी थी. लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.