ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इस पहाड़ी क्षेत्र में आई डीजल की बाढ़, डिब्बे लेकर दौड़े लोग, पढ़िए असली माजरा - पेट्रोल पंप का डीजल लीक

कर्णप्रयाग में आज सुबह डीजल की बाढ़ आ गई. बदरीनाथ हाईवे पर अचानक डीजल की बाढ़ देखकर लोग भौचक्के रह गए. जब बात समझ में आई तो जिसको जो बर्तन मिला वो लेकर आया और जी भरकर डीजल भर ले गया. दरअसल पेट्रोल पंप से डीजल लीक हो गया था.

karnprayag-chamoli news
कर्णप्रयाग डीजल समाचार
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:26 PM IST

चमोली: कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे से लगे स्टेट बैंक के पास बाजार में आज सुबह अफरा-तफरी मच गई. दरअसल एकाएक दीवार के अंदर से डीजल बहने लगा. डीजल बहते देख स्थानीय लोग और वाहन चालक डिब्बे लेकर मौके पर पहुंच गए. मुफ्त का डीजल भर-भर कर अपने घरों को ले गए.

दरअसल कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक हो गया. इससे पेट्रोल पंप की दीवार से डीजल बहने लगा. डीजल बहते हुए बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था. आसपास के लोगों ने देखा तो पहले तो अफरा-तफरी मची. इसके बाद लोग डिब्बे लोग आए और जिसके हाथ जितना डीजल लगा भरकर ले गया. इस बीच वहां मौजूद वाहन चालकों ने भी फ्री का डीजल भर लिया.

कर्णप्रयाग में डीजल भरते लोग.
बता दें कि सुबह करीब 9 बजे कर्णप्रयाग नगर के पेट्रोल पंप पर अचानक से डीजल टैंक लीक होने लगा. इससे पेट्रोल पंप के निचले हिस्से में भारी मात्रा में डीजल बदरीनाथ हाईवे पर बहने लगा. आसपास के लोगों ने पेट्रोल पंप के नीचे दीवार से कुछ बहते देखा. जिज्ञासावश लोग नजदीक गये. नजदीक जाने से डीजल की गंध आने लगी.

ये भी पढ़ें: चमोलीः भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग बंद, 46 गांव की आबादी 'कैद'

इसके बाद आसपास रहने वाले लोग और वाहन चालक डिब्बों में भरकर डीजल ले गए. घटना की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप संचालक को दी गई. तब तक कई हजार लीटर डीजल नाली और सड़क पर बह चुका था. दीवार से डीजल निकलता देख लोगों की मौके पर भारी भीड़ लग चुकी थी. लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

चमोली: कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे से लगे स्टेट बैंक के पास बाजार में आज सुबह अफरा-तफरी मच गई. दरअसल एकाएक दीवार के अंदर से डीजल बहने लगा. डीजल बहते देख स्थानीय लोग और वाहन चालक डिब्बे लेकर मौके पर पहुंच गए. मुफ्त का डीजल भर-भर कर अपने घरों को ले गए.

दरअसल कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक हो गया. इससे पेट्रोल पंप की दीवार से डीजल बहने लगा. डीजल बहते हुए बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था. आसपास के लोगों ने देखा तो पहले तो अफरा-तफरी मची. इसके बाद लोग डिब्बे लोग आए और जिसके हाथ जितना डीजल लगा भरकर ले गया. इस बीच वहां मौजूद वाहन चालकों ने भी फ्री का डीजल भर लिया.

कर्णप्रयाग में डीजल भरते लोग.
बता दें कि सुबह करीब 9 बजे कर्णप्रयाग नगर के पेट्रोल पंप पर अचानक से डीजल टैंक लीक होने लगा. इससे पेट्रोल पंप के निचले हिस्से में भारी मात्रा में डीजल बदरीनाथ हाईवे पर बहने लगा. आसपास के लोगों ने पेट्रोल पंप के नीचे दीवार से कुछ बहते देखा. जिज्ञासावश लोग नजदीक गये. नजदीक जाने से डीजल की गंध आने लगी.

ये भी पढ़ें: चमोलीः भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग बंद, 46 गांव की आबादी 'कैद'

इसके बाद आसपास रहने वाले लोग और वाहन चालक डिब्बों में भरकर डीजल ले गए. घटना की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप संचालक को दी गई. तब तक कई हजार लीटर डीजल नाली और सड़क पर बह चुका था. दीवार से डीजल निकलता देख लोगों की मौके पर भारी भीड़ लग चुकी थी. लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

Last Updated : Aug 2, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.