ETV Bharat / state

डॉक्टर के साथ मारपीट के खिलाफ चमोली में ओपीडी रही बंद, चिकित्सक संघ ने दी चेतावनी - चमोली के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद

नंदानगर सीएचसी के डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में चमोली के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद रही. पुलिस अभी तक 2 आरोपियों को गिरफ्तात कर चुकी है. चिकित्सक संघ ने जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर प्रदेशभर में ओपीड़ी बहिष्कार की चेतावनी दी है.

doctor
doctor
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 8:27 PM IST

चमोली: सीएचसी नंदानगर में डॉक्टर की पिटाई के खिलाफ मंगलवार को चमोली जिले के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन बंद रहा. इससे जिला अस्पताल में दूर-दराज के गांवों से पहुंचे मरीजों को स्वास्थ्य जांचों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिला अस्पताल गोपेश्वर समेत जोशीमठ, पीपलकोटी, पोखरी, देवाल, थराली, नारायणबगड़, नंदप्रयाग और चमोली कस्बे में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रही.

जिला अस्पताल गोपेश्वर में सुबह 11 बजे डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर सांकेतिक धरना दिया. डॉक्टरों के धरने के कारण अस्पताल पहुंची कई गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया. उन्हें बिना डॉक्टर के परामर्श के वापस लौटना पड़ा. दूसरी तरफ मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि मंगलवार को नंदानगर बाजार से नामजद दो आरोपी हरेंद्र सिंह और मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य चार अभियुक्तों की तलाश जारी है. सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल से बात कर शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया है.

चिकित्सक संघ ने दी चेतावनी: सीएचसी नंदानगर घाट में तैनात चिकित्सक डॉक्टर रोहित चौहान के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सकों में व्याप्त आक्रोश है. डॉक्टर के साथ हुई इस घटना को लेकर देहरादून के जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन जिला सचिव पीएमएचएस डॉक्टर संजीव सिंह ने किया.

संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि जब तक चिकित्सक के सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक चमोली जिले के सभी अस्पतालों की ओपीडी का बहिष्कार किया जाएगा. इसके अलावा पूरे प्रांत में सभी चिकित्सक प्रत्येक चिकित्सालय में और अपने कार्यालयों में 13 जुलाई की सुबह तक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे. इसके बाद भी अगर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपने तैनाती स्थलों में विरोध प्रदर्शन करेंगे और दोषियों की गिरफ्तारी होने तक ओपीडी का बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें:पौड़ीः PG संचालक और डॉक्टर के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज

ये है पूरा मामला: बता दें कि बीते 9 जुलाई की रात को नंदानगर घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाइट ड्यूटी में तैनात डॉक्टर रोहित चौहान के साथ तीमारदारों ने मारपीट कर दी थी. दरअसल हरेंद्र सिंह और मुकेश सिंह अन्य परिजनों के साथ एक परिजन को पेट दर्द की शिकायत पर सीएचसी लेकर पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर तीमारदारों की इलाज कर रहे चिकित्सक से बहस हो गई. बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई और तीमारदारों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी थी. पिटाई से डॉक्टर के सिर पर चोट लगी थी, जिस पर तीन टांके लगे हैं.

चमोली: सीएचसी नंदानगर में डॉक्टर की पिटाई के खिलाफ मंगलवार को चमोली जिले के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन बंद रहा. इससे जिला अस्पताल में दूर-दराज के गांवों से पहुंचे मरीजों को स्वास्थ्य जांचों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिला अस्पताल गोपेश्वर समेत जोशीमठ, पीपलकोटी, पोखरी, देवाल, थराली, नारायणबगड़, नंदप्रयाग और चमोली कस्बे में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रही.

जिला अस्पताल गोपेश्वर में सुबह 11 बजे डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर सांकेतिक धरना दिया. डॉक्टरों के धरने के कारण अस्पताल पहुंची कई गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया. उन्हें बिना डॉक्टर के परामर्श के वापस लौटना पड़ा. दूसरी तरफ मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि मंगलवार को नंदानगर बाजार से नामजद दो आरोपी हरेंद्र सिंह और मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य चार अभियुक्तों की तलाश जारी है. सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल से बात कर शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया है.

चिकित्सक संघ ने दी चेतावनी: सीएचसी नंदानगर घाट में तैनात चिकित्सक डॉक्टर रोहित चौहान के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सकों में व्याप्त आक्रोश है. डॉक्टर के साथ हुई इस घटना को लेकर देहरादून के जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन जिला सचिव पीएमएचएस डॉक्टर संजीव सिंह ने किया.

संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि जब तक चिकित्सक के सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक चमोली जिले के सभी अस्पतालों की ओपीडी का बहिष्कार किया जाएगा. इसके अलावा पूरे प्रांत में सभी चिकित्सक प्रत्येक चिकित्सालय में और अपने कार्यालयों में 13 जुलाई की सुबह तक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे. इसके बाद भी अगर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपने तैनाती स्थलों में विरोध प्रदर्शन करेंगे और दोषियों की गिरफ्तारी होने तक ओपीडी का बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें:पौड़ीः PG संचालक और डॉक्टर के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज

ये है पूरा मामला: बता दें कि बीते 9 जुलाई की रात को नंदानगर घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाइट ड्यूटी में तैनात डॉक्टर रोहित चौहान के साथ तीमारदारों ने मारपीट कर दी थी. दरअसल हरेंद्र सिंह और मुकेश सिंह अन्य परिजनों के साथ एक परिजन को पेट दर्द की शिकायत पर सीएचसी लेकर पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर तीमारदारों की इलाज कर रहे चिकित्सक से बहस हो गई. बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई और तीमारदारों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी थी. पिटाई से डॉक्टर के सिर पर चोट लगी थी, जिस पर तीन टांके लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.