थराली: नारायणबगड़ विकासखंड में एक व्यक्ति ने पिंडर नदी में छलांग लगा दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी नदी किनारे काम कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति को तहसील के समीप पिंडर नदी से निकाला.
थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर एक व्यक्ति ने पिंडर नदी में छलांग लगा दी. जिसकी नदी में डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान संजय प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद (37) निवासी पंती गांव का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.