ETV Bharat / state

थराली: घर में लगी आग से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत - tharali a man Burnt to death

थराली के देवाल विकासखंड में देर रात बांक गांव के पंचम सिंह (85 वर्षीय) के मकान में आग लग गई. घर में सो रहे पंचम सिंह की जलकर मौत हो गई है.

अधेड़ की झुलसने से मौत
अधेड़ की झुलसने से मौत
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:53 PM IST

थराली: विकासखंड देवाल अंतर्गत ग्राम पंचायत बांक में एक घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मकान जलकर खाक हो गया. वहीं, इस घटना में घर में रहने वाले एक बुजुर्ग की जल कर मौत हो गई है.

जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात बांक गांव के पंचम सिंह (85 वर्षीय) के मकान में आग लग गई. जिसके कारण मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. वहीं, घर में सो रहे पंचम सिंह की जलकर मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: पार्क के बैरियर पर तैनात कर्मचारी की संदिग्ध मौत, लोगों ने किया हंगामा

रात को करीब एक बजे ग्रामीणों को मकान में आग लगने की जानकारी हुई. जब तक ग्रामीण आग को बुझाते तब तक मकान के साथ ही उसमें रह रहे पंचम सिंह जलकर खाक हो गए. जहां पर घटना घटी है, वह स्थान आबादी से थोड़ा हटकर है. जिससे आग लगने की जानकारी अन्य ग्रामीणों को देर से मिली.

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, प्रमोद नेगी समेत राजस्व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.

थराली: विकासखंड देवाल अंतर्गत ग्राम पंचायत बांक में एक घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मकान जलकर खाक हो गया. वहीं, इस घटना में घर में रहने वाले एक बुजुर्ग की जल कर मौत हो गई है.

जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात बांक गांव के पंचम सिंह (85 वर्षीय) के मकान में आग लग गई. जिसके कारण मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. वहीं, घर में सो रहे पंचम सिंह की जलकर मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: पार्क के बैरियर पर तैनात कर्मचारी की संदिग्ध मौत, लोगों ने किया हंगामा

रात को करीब एक बजे ग्रामीणों को मकान में आग लगने की जानकारी हुई. जब तक ग्रामीण आग को बुझाते तब तक मकान के साथ ही उसमें रह रहे पंचम सिंह जलकर खाक हो गए. जहां पर घटना घटी है, वह स्थान आबादी से थोड़ा हटकर है. जिससे आग लगने की जानकारी अन्य ग्रामीणों को देर से मिली.

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, प्रमोद नेगी समेत राजस्व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.