चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के चमोली कस्बे के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी. जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घायल युवक को 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा है.
पढ़ें: महाकुंभ में आए 18 इंच छोटे बाबा की बड़ी है महिमा, सेल्फी के लिए लग रही भीड़
चमोली पुलिस के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और चमोली तहसील सड़क तिराहे पर 1 बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी. जिसमे 1 युवक की सड़क से 50 मीटर नीचे गिरने के बाद मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव निकाला. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पेंटर का काम करते थे और यूपी से यहां काम के लिए आये थे.