चमोली: बीते दिनों से चमोली में हो रही लगातार तेज बारिश से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिलाधिकारी ने चमोली की सभी तहसीलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन तंत्र को भी सक्रिय रहने को कहा गया है. डीएम ने कहा कि जनपद में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. जैसे ही कहीं नुकसान की सूचना प्राप्त हो रही है तो जिला आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ दोनों फोर्स को भेजा जा रहा है.
बता दें कि चमोली में लगातार हो रही बारिश से आए दिन बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बाधित हो रहा है. चमोली में पीपलकोटी स्थित भनेरपानी , नंदप्रयाग, लामबगड़, पागलनाले में थोड़ी सी बारिश होने पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो जा रहा है. जबकि, इन दिनों ऑल वेदर सड़क परियोजना की कटिंग के चलते भी कई स्थानों ओर हाईवे बाधित हो रहा है. साथ ही कई स्थानों पर पहाड़ियों से पत्थर गिरने के कारण हाईवे पर सफर जानलेवा बना हुआ है. आज भी बाजपुर के पास बदरीनाथ हाईवे पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण बाधित रहा.
वहीं, चमोली के पडेर गांव में बादल फटने की घटना से जहां एक 36 वर्षीय महिला की मौत और उसकी 13 वर्षीय बेटी घायल हो गई थी. इस घटना में कई मवेशियों की भी मौत हुई है. जिसमें दो बैल, दो गाय और 14 बकरियां शामिल है, ऐसे में पशुपालन की टीम के द्वारा मृत पशुओं का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा. साथ ही चार भवन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
पढ़ें: नैनी झील हुआ रिचार्ज, जलस्तर 11 फीट पहुंचने पर खोले गए गेट
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम सहित संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी जिले में तैनात है. कहीं भी कोई बारिश से नुकसान की सूचना पर टीमों को तत्काल घटनास्थल की तरफ भेजा जा रहा है.