चमोली: बीती रविवार रात चमोली जिले के रेडक्रास सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में एक उप खंड शिक्षा अधिकारी ने अश्लील फोटो पोस्ट कर दी. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. उप शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए लिखित में माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की बात कही है.
रेड क्रास सोसाइटी ने कार्यान्वयन और सूचनाओं की जानकारी के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है. जिसमें जिले के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हुए हैं. रविवार रात को जिले के एक उप खंड शिक्षा अधिकारी ने इस ग्रुप में एक अश्लील फोटो पोस्ट कर दिया. जिसको लेकर ग्रुप के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. देखते ही देखते ये मामला सोशल मीडिया पर फैल गया.
पढ़ें- हाउस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में की तालाबंदी
सोमवार को पूरे दिन जगह-जगह इसकी चर्चा होती रही. इस मामले का संज्ञान लेते हुए रेडक्रास के जिला सचिव दलबीर सिंह बिष्ट ने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद उप खंड शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को माफीनामा लिखकर दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि ये फोटो गलती से उनके जरिए पोस्ट हो गई थी.
पढ़ें- पिथौरागढ़: पहली बार आयोजित हुआ महिला किसान मेला, आधुनिक खेती के बारे में दी जानकारी
उपखंड शिक्षाधिकारी की इस करतूत से संबंधित ब्लॉक के लोगों में भी रोष व्यापत है. उनका कहना है कि एक अधिकारी की ओर से की गई इस तरह की हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.