ETV Bharat / state

Auli Winter Games: उत्तराखंड के औली में ही होंगे विंटर गेम्स, ये रही नई डेट - औली विंटर गेम्स अपडेट

जोशीमठ भू धंसाव के कारण औली विंटर गेम्स पर संकट गहरा गया था. औली जाने वाले रोपवे को भी भू धंसाव के कारण बंद कर दिया गया था. लेकिन अब खुशखबरी है. विंटर गेम्स औली में ही होंगे. स्कीइंग और स्नोबोर्ड के सचिव ने औली विंटर गेम्स की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Auli Winter Games
औली विंटर गेम्स
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:05 PM IST

औली में ही होंगे विंटर गेम्स

चमोली: जिले में पर्याप्त बर्फबारी के बाद औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप की तिथि घोषित हो गई हैं. स्कीइंग और स्नोबोर्ड के सचिव प्रवीण शर्मा ने खेलों की आधिकारिक घोषणा की है. पूर्व में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक नेशनल चैपियनशिप का आयोजन होना था, लेकिन जोशीमठ में आई आपदा और बर्फ न होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई.

औली विंटर गेम्स देंगे सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश: विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम सहित स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता सहित अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी. विंटर गेम्स का आयोजन कराना सेफ औली का संदेश देने के साथ साथ आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि जोशीमठ आपदा को लेकर देश विदेश के लोगों के अंदर जो खौफ बैठा है, वह इन गेम्स के आयोजन के बाद दूर होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: Auli Snowfall: बर्फ से लकदक हुई औली की पहाड़ियां, फरवरी में होने हैं विंटर गेम्स

औली विंटर गेम्स की तैयारी पूरी: विंटर गेम्स को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया जा रहा है. साथ ही गेम्स में देश की 4 दर्जन टीमों के द्वारा भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इस बार जोशीमठ भू धंसाव के कारण एहतियातन बंद की गई रोपवे के संचालन को लेकर भी संशय बना हुआ है. लेकिन खेलों के लिहाज से रोपवे का संचालन किया जाना भी बेहद महत्वपूर्ण है.

ऐसे पहुंचें औली: औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. औली अपने हिमाच्छिद पहाड़ों के साथ शानदार बर्फ के स्लोप के लिए प्रसिद्ध है. आप सड़क और हवाई मार्ग से औली तक पहुंच सकते हैं. औली आने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, रामनगर और हल्द्वानी-काठगोदाम हैं. ऋषिकेश, रामनगर और हल्द्वानी काठगोदाम से आप बस या टैक्सी से औली पहुंच सकते हैं.

जौलीग्रांट है नजदीकी हवाई अड्डा: औली पहुंचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्रांट है. यहां से आप बस और टैक्सी से औली पहुंच सकते हैं. चारधाम यात्रा सीजन में आप चमोली जिले के गौचर तक हवाई सेवा ले सकते हैं. विंटर गेम्स के दौरान औली का भ्रमण आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकता है.

औली में ही होंगे विंटर गेम्स

चमोली: जिले में पर्याप्त बर्फबारी के बाद औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप की तिथि घोषित हो गई हैं. स्कीइंग और स्नोबोर्ड के सचिव प्रवीण शर्मा ने खेलों की आधिकारिक घोषणा की है. पूर्व में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक नेशनल चैपियनशिप का आयोजन होना था, लेकिन जोशीमठ में आई आपदा और बर्फ न होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई.

औली विंटर गेम्स देंगे सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश: विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम सहित स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता सहित अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी. विंटर गेम्स का आयोजन कराना सेफ औली का संदेश देने के साथ साथ आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि जोशीमठ आपदा को लेकर देश विदेश के लोगों के अंदर जो खौफ बैठा है, वह इन गेम्स के आयोजन के बाद दूर होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: Auli Snowfall: बर्फ से लकदक हुई औली की पहाड़ियां, फरवरी में होने हैं विंटर गेम्स

औली विंटर गेम्स की तैयारी पूरी: विंटर गेम्स को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया जा रहा है. साथ ही गेम्स में देश की 4 दर्जन टीमों के द्वारा भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इस बार जोशीमठ भू धंसाव के कारण एहतियातन बंद की गई रोपवे के संचालन को लेकर भी संशय बना हुआ है. लेकिन खेलों के लिहाज से रोपवे का संचालन किया जाना भी बेहद महत्वपूर्ण है.

ऐसे पहुंचें औली: औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. औली अपने हिमाच्छिद पहाड़ों के साथ शानदार बर्फ के स्लोप के लिए प्रसिद्ध है. आप सड़क और हवाई मार्ग से औली तक पहुंच सकते हैं. औली आने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, रामनगर और हल्द्वानी-काठगोदाम हैं. ऋषिकेश, रामनगर और हल्द्वानी काठगोदाम से आप बस या टैक्सी से औली पहुंच सकते हैं.

जौलीग्रांट है नजदीकी हवाई अड्डा: औली पहुंचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्रांट है. यहां से आप बस और टैक्सी से औली पहुंच सकते हैं. चारधाम यात्रा सीजन में आप चमोली जिले के गौचर तक हवाई सेवा ले सकते हैं. विंटर गेम्स के दौरान औली का भ्रमण आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकता है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.