देहरादून: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल को पछाड़ कर इस बार भी उत्तराखंड को नेशनल विंटर गेम्स अलॉट हुए हैं. आगामी फरवरी माह के पहले सप्ताह में चमोली जिले के औली में यह विंटर गेम्स होने हैं. सबसे बड़ी उपलब्धि की बात यह है कि स्नो स्कीइंग की अंतराष्ट्रीय फेडरेशन FIS की रेस भी उत्तराखंड को अलॉट हुई है. भारत में केवल उत्तराखंड के औली में वर्ल्ड स्टेंडर्ड का FIS अप्रूव स्लोप मौजूद है. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार आने वाले इन विंटर गेम्स की तैयारियों में जुट गई है. देखिए उत्तराखंड में होने जा रहे विंटर गेम्स और इंटरनेशनल FIS रेस से जुड़ी स्टेशल स्टोरी.
यूरोप जैसी डेस्टीनेशन उत्तराखंड में है: पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड विटर गेम्स लोकेशन के रूप में एक वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आया है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग जैसी स्कीइंग डेस्टिनेशन और हिमाचल से नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड के सेक्रेटरी जनरल होने के बावजूद भी इस बार फिर से उत्तराखंड को ही नेशनल विंटर गेम्स अलॉट हुए. इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह भी है कि पूरे भारत में उत्तराखंड के औली में मौजूद स्कीइंग डेस्टिनेशन इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त यानी औली स्कीइंग स्लोप FSI अप्रूव है.
मनाली और गुलमर्ग को औली ने दी मात: भारत में हिमाचल प्रदेश में मनाली और जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग जैसी खूबसूरत विंटर गेम्स डेस्टिनेशन हैं. लेकिन यह उत्तराखंड में मौजूद औली की प्राकृतिक बनावट कह लीजिए या फिर अवस्थापना विकास को लेकर उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग के लगातार प्रयासों का नतीजा कि आज औली डेस्टिनेशन विंटर गेम्स के लिहाज से यूरोप को टक्कर दे रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग में साहसिक पर्यटन शाखा की जिम्मेदारी निभा रहे कर्नल अश्विनी पुंडीर का कहना है कि आज यूरोप में जा कर स्कीइंग करने के महंगे सपने को औली ने बिल्कुल मुफीद कर दिया है.
इन तारीखों में औली में होंगे विंटर गेम्स: पर्यटन सचिव IAS सचिन कुर्वे ने जानकारी दी कि आगामी फरवरी माह में उत्तराखंड के औली में नेशनल विंटर गेम्स अलॉट हुए हैं. इससे बड़ी उपलब्धि की बात यह है कि इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग फेडरेशन की दो दिवसीय रेस यानी महिला पुरुष कैटेगिरी में दो दिवसीय FIS रेस भी औली में होनी है जो कि अंतराष्ट्रीय स्तर का एक बड़ा इवेंट हैं.
नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप 2023
2 फरवरी 2023 - ओपनिंग सेरेमनी और इंवेट- महिला पुरुष और जूनियर
3 फरवरी 2023 - इवेंट- महिला पुरुष और जूनियर
4 फरवरी 2023 - इवेंट- महिला पुरुष और जूनियर
5 फरवरी 2023 - क्लोजिंग सेरेमनी और इवेंट- महिला पुरुष और जूनियर
FIS रेस (इंडियन हिमालय ट्रॉफी 2023)
7 फरवरी 2023 - ज्वाइंट सैलॉम इवेंट (Giant Slalom) - महिला और पुरुष
8 फरवरी 2023 - ज्वाइंट सैलॉम इवेंट (Giant Slalom) - महिला और पुरुष
ऑली मास्टर प्लान एक और बड़ा कदम: उत्तराखंड में औली विंटर गेम्स के लिए एक इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का डेस्टीनेशन बनता जा रहा है. इसकी बड़ी वजह है पिछले कुछ सालों से औली में लगातार किये गये अवस्थापना विकास कार्य. चमोली के जोशीमठ और औली जैसे दूरगामी क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाएं विकसित करना और वहां पर विश्वस्तरीय सुविधाओं को डेवलप करना एक मजूबत सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति से ही संभव है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग में अपर कार्यकारी अधिकारी अश्विनी पुंडीर का कहना है कि औली जैसी जगह में FIS अप्रूव स्लोप उत्तराखंड के पास होना एक बड़ी उपलब्धि है.
वर्ल्ड क्लास है औली का स्लोप: पुंडीर ने बताया कि FIS यानी इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन तभी किसी स्लोप या जगह को अप्रूव करता है जब वहां पर विश्वस्तरीय सुविधाएं हों. वहां पर मौजूद उकरणों की गुणवत्ता वर्ल्ड स्टेंडर्ड से मैच करें और आस पास में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लायक सुविधाएं हों. उन्होंने बताया कि औली में हमारे पास विश्वस्तरीय चीयर लिफ्ट है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं. नजदीक में हेलीपैड मौजूद है.
ये भी पढ़ें: औली टॉप 10 डेस्टिनेशन में होगा शामिल, राज्यपाल ने ट्राउट मछली-बद्री घी के उत्पादन बढ़ाने के दिए निर्देश
औली इसलिए भी है खास: खास इसके अलावा औली में आईटीबीपी का माउंटेनियरिंग एंड स्कीइंग इंस्टीट्यूट भी है, जहां पर एक्सपर्ट मौजूद हैं. इसके अलावा विधाओं को और अधिक विकसित करने के लिए औली मास्टर प्लान प्रस्तावित है, जिसमें औली में 3 किलोमीटर का एक अलग से विश्व स्तरीय स्लोप निर्माण का प्रावधान भी है. साथ ही इसके अलावा अन्य कई अवस्थापना सुविधाओं का विकास मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा.