चमोली : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देवभूमि उत्तराखंड में धर्मिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक लगा हुआ है. जिस वजह से चमोली के जोशीमठ में वर्षों से मनाई जाने वाली नृसिंह जयंती का आयोजन भी इस साल नही हो पाया है.
बता दें कि बीते सालों से जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में नृसिंह जयंती के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है. जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता था. इस आयोजन में तीर्थयात्रियों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते थे. लेकिन इस बार करोना वायरस और लॉकडाउन के चलते नृसिंह जयंती का भव्य आयोजन नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: शराब की दुकान खुलने के विरोध में उतरे जनप्रतिनिधि, धरने पर बैठीं महिलाएं
इससे पूर्व में भी जोशीमठ के नृसिंह मंदिर परिसर में ही आयोजित होने वाले तिमुण्डिया कौथिग के साथ- साथ होने वाले अन्य कार्यक्रमों को भी मंदिर प्रबंधन और आयोजन समिति को लॉकडाउन के चलते स्थगित करना पड़ा. हालांकि इन दिनों पुजारियों के द्वारा भगवान नृसिंह की पूजा नित्य की जा रही है.