थराली/चमोली: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज शुक्रवार को थराली विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने नगर पंचायत थराली द्वारा केदारबगड़ में नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण किया. इस मौके पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने नवनिर्मित पार्किंग को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनहित में कई महत्वकांक्षी योजनाए चलाई गई हैं, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है.
बता दें, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत इन दिनों चमोली जनपद के दौरे पर हैं और वह गांव गांव भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरन तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार लगातार राज्य में उन्नति कर रही है, जिन क्षेत्रों में विगत कई सालों से विकास नहीं हुआ था. उन क्षेत्रों में आज सड़क सुविधाएं पहुंच चुकी हैं. नगर पंचायतें बनने से शहरों का विकास हो गया है और उनकी सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है.
वहीं, सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले के सवाल पर मीडिया से बचते नजर आए. कार्यक्रम में सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी और भाजपा नेता नरेंद्र भारती भी मौजूद रहे.
पढ़ें- विधानसभा भर्ती घोटाला: 228 नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा, विधानसभा सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
विधानसभा भर्ती घोटाले में आज बड़ी कार्रवाई: उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति ने गुरुवार को देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है. नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. 2016 से 2022 तक की कुल 228 तदर्थ नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. वहीं, विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल की भूमिका को संदेह के घेरे में पाते हुए उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.