ETV Bharat / state

उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक

उत्तराखंड के चमोली कांडई-चंद्रशिला गांव की मोनिका राणा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बतौर वैज्ञानिक चयनित हुई हैं. मोनिका ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल हो सकता है.

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक बनीं मोनिका.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 9:13 AM IST

चमोली: विकासखंड पोखरी क्षेत्र के कांडई-चंद्रशिला गांव की रहने वाली मोनिका राणा का चयन मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हुआ है. वैज्ञानिक के लिए मोनिका का चयन होने के बाद से पोखरी क्षेत्र में खुशी की लहर है. मोनिका ने बताया कि वो भाभा परमाणु अनुसंधान के लिए पिछले दो सालों से देहरादून में रहकर तैयारी कर रही थीं, जिसके परिणाम स्वरूप उनका सलेक्शन हो गया है.

मोनिका ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है. वैज्ञानिक मोनिका का कहना है कि दृढ़ निश्चय अगर कोई कर ले तो उसे सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है. मोनिका के परिवार की बात करें तो उनके पिता शिशुपाल राणा सेना शिक्षा कोर में नायब सूबेदार के पद से सेवानिर्वत हो चुके हैं और उनकी मां ऊषा राणा गृहणी हैं. मोनिका का परिवार वर्तमान समय में देहरादून के प्रेमनगर में रहता है.

पढ़ें- मानसून सीजन में भी धधक रहे उत्तरकाशी के जंगल, वन विभाग के छूटे पसीने

मोनिका चार भाई और बहनों में सबसे बड़ी है. मोनिका की बहन दीपिका राणा दिल्ली में रहकर आइएएस की तैयारी कर रही है. छोटी बहन सोनी राणा भारतीय सेना के नेवी अस्पताल मुंबई में नर्सिंग ऑफिसर का प्रशिक्षण ले रही हैं जबकि भाई सूरज राणा डीवीएस कालेज देहरादून में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है.

बता दें कि भारत में परमाणु कार्यक्रम डॉ. होमी जहांगीर भाभा के नेतृत्व में शुरू किया गया. इस परमाणु ऊर्जा संस्थान का उद्घाटन तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1947 में किया था. साल 1966 में डॉ. भाभा की विमान दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए इस केंद्र का नाम भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कर दिया गया..

चमोली: विकासखंड पोखरी क्षेत्र के कांडई-चंद्रशिला गांव की रहने वाली मोनिका राणा का चयन मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हुआ है. वैज्ञानिक के लिए मोनिका का चयन होने के बाद से पोखरी क्षेत्र में खुशी की लहर है. मोनिका ने बताया कि वो भाभा परमाणु अनुसंधान के लिए पिछले दो सालों से देहरादून में रहकर तैयारी कर रही थीं, जिसके परिणाम स्वरूप उनका सलेक्शन हो गया है.

मोनिका ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है. वैज्ञानिक मोनिका का कहना है कि दृढ़ निश्चय अगर कोई कर ले तो उसे सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है. मोनिका के परिवार की बात करें तो उनके पिता शिशुपाल राणा सेना शिक्षा कोर में नायब सूबेदार के पद से सेवानिर्वत हो चुके हैं और उनकी मां ऊषा राणा गृहणी हैं. मोनिका का परिवार वर्तमान समय में देहरादून के प्रेमनगर में रहता है.

पढ़ें- मानसून सीजन में भी धधक रहे उत्तरकाशी के जंगल, वन विभाग के छूटे पसीने

मोनिका चार भाई और बहनों में सबसे बड़ी है. मोनिका की बहन दीपिका राणा दिल्ली में रहकर आइएएस की तैयारी कर रही है. छोटी बहन सोनी राणा भारतीय सेना के नेवी अस्पताल मुंबई में नर्सिंग ऑफिसर का प्रशिक्षण ले रही हैं जबकि भाई सूरज राणा डीवीएस कालेज देहरादून में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है.

बता दें कि भारत में परमाणु कार्यक्रम डॉ. होमी जहांगीर भाभा के नेतृत्व में शुरू किया गया. इस परमाणु ऊर्जा संस्थान का उद्घाटन तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1947 में किया था. साल 1966 में डॉ. भाभा की विमान दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए इस केंद्र का नाम भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कर दिया गया..

Intro:चमोली में स्थित विकासखंड पोखरी क्षेत्र के कांडई- चंद्रशिला गांव की मोनिका राणा का चयन मुम्बई में स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के लिए हुआ है।मोनिका के भाभा परमाणु अनुसंधान में चयन से चमोली जनपद सहित उत्तराखंड का भी मान बढ़ा है।मोनिका के चयन पर उसके गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

फोटो मेल से भेजी है।


Body:मुम्बई में स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में चयन के लिए मोनिका पिछले दो वर्षों से देहरादून में तैयारी कर रही थी।अब मोनिका का चयन भाभा अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के लिए हुआ है।मोनिका ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।वैज्ञानिक मोनिका के पिता शिशुपाल राणा सेना शिक्षा कोर में नायब सूबेदार के पद से सेवानर्वित हो चुके है,जबकि माता उषा राणा गृहणी है,मोनिका का परिवार मौजूदा समय मे देहरादून के प्रेमनगर इलाके में रह रहा है।मोनिका चार भाई बहिनो में सबसे बड़ी है।मोनिका की बहिन दीपिका राणा दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही है।छोटी बहिन सोनी राणा भारतीय सेना के नेवी अस्पताल मुम्बई में नर्सिंग आफिसर का प्रशिक्षण ले रही है,जबकि भाई सूरज राणा डीवीएस कालेज देहरादून में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र हैं।

मोनिका के चाचा प्रेम सिंह राणा ,कुंवर सिंह ,यसवन्त राणा ,ग्राम प्रधान मनोरमा भंडारी,का कहना है कि मोनिका के माता पिता का गांव से काफी लगाव रहता है ,धर्मिक और गांव में होने वाले अन्य सामाजिक कार्यो में वह गांव आकर बढ़ चढ़कर भाग लेते है।


Conclusion:भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र मुम्बई में स्थित है ,यह भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत नाभिकीय विज्ञान व अभियांत्रिकी एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों का बहु-विषयी नाभिकीय अनुसंधान केंद्र है ।भारत मे परमाणु का कार्यक्रम वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा के नेतृत्व में आरम्भ हुआ था। मोनिका युवा पीढ़ी के लिये मिशाल बन गई है।उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
Last Updated : Jun 29, 2019, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.