ETV Bharat / state

जिला अस्पताल गोपेश्वर का होगा कायाकल्प, जल्द आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:46 AM IST

Chamoli District Hospital Gopeshwar चमोली में जल्द जिला अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. अस्पताल के नए भवन के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है. जिसके बाद आने वाले दिनों में जिले के लोगों को शहर में ही बेहतर इलाज मिल पाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

चमोली: जिला अस्पताल गोपेश्वर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक तीन मंजिला नया भवन मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी के सीएसआर फंड से नए भवन निर्माण के लिए 155.42 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने भवन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है.

जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब,स्टोर रूम और पंजीकरण काउंटर पर प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय इत्यादि सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी के सहयोग से अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए भवन निर्माण किया जा रहा है. नए भवन के भूतल पर पंजीकरण काउंटर व प्रतीक्षा कक्ष, प्रथम तल पर आधुनिक लैब और दूसरे तल पर दवा, उपकरणों का स्टोर कक्ष बनाए जाएंगे.
पढ़ें-सीएचसी सेंटर में अव्यवस्थाएं मिलने पर एक्शन मोड पर डीएम, फटकार लगाते हुए की कार्रवाई
नए भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी.इससे मरीजों को उपचार कराने में सहूलियत मिलेगी.जिला अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में कई कार्य करवाये जा रहे हैं.स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा पर इसी माह के अंत तक अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा मिलने की भी उम्मीद है. आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलने से जल्द ही जिला अस्पताल गोपेश्वर का कायाकल्प होगा.वर्तमान में गोपेश्वर जिला अस्पताल में जनरल सर्जन और आर्थोपैडिक सर्जन के द्वारा जटिल से जटिल ऑपरेशन अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड से किए जा रहे हैं. जिससे ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का लाखों रुपये का खर्च बच रहा है.

चमोली: जिला अस्पताल गोपेश्वर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक तीन मंजिला नया भवन मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी के सीएसआर फंड से नए भवन निर्माण के लिए 155.42 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने भवन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है.

जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब,स्टोर रूम और पंजीकरण काउंटर पर प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय इत्यादि सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी के सहयोग से अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए भवन निर्माण किया जा रहा है. नए भवन के भूतल पर पंजीकरण काउंटर व प्रतीक्षा कक्ष, प्रथम तल पर आधुनिक लैब और दूसरे तल पर दवा, उपकरणों का स्टोर कक्ष बनाए जाएंगे.
पढ़ें-सीएचसी सेंटर में अव्यवस्थाएं मिलने पर एक्शन मोड पर डीएम, फटकार लगाते हुए की कार्रवाई
नए भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी.इससे मरीजों को उपचार कराने में सहूलियत मिलेगी.जिला अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में कई कार्य करवाये जा रहे हैं.स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा पर इसी माह के अंत तक अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा मिलने की भी उम्मीद है. आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलने से जल्द ही जिला अस्पताल गोपेश्वर का कायाकल्प होगा.वर्तमान में गोपेश्वर जिला अस्पताल में जनरल सर्जन और आर्थोपैडिक सर्जन के द्वारा जटिल से जटिल ऑपरेशन अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड से किए जा रहे हैं. जिससे ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का लाखों रुपये का खर्च बच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.