चमोली: जिले में दशोली विकासखण्ड स्थित निजमुला घाटी के दुर्मी गांव के समीप एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन में कुल 11 लोग सवार थे. जिसमें 4 लोग घायल और 7 लोग चोटिल हो गये हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर उपचार के लिए जिला असप्ताल गोपेश्वर पहुंचाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी शिक्षक थे, जो कि होली की छुट्टी के बाद विद्यालय जा रहे थे. सभी शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज दुर्मी के बताये जा रहे हैं.
बता दें कि बुधवार को देर शाम चमोली से निजमुला घाटी की ओर जा रही मैक्स दुर्मी गांव के समीप अनिंयत्रित होकर सड़क से नीचे 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. चमोली कोतवाली के कोतवाली प्रभारी कुलदीप रावत ने बताया कि चालक सहित वाहन में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जबकि 7 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
पढ़ें- कोरोना: आज मिले 128 नए केस, 24 घंटे में दो मरीजों की मौत
सभी घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गया है. चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी शिक्षकों की हालत खतरे से बाहर है.