चमोली: हर साल बावन द्वादशी के दिन भू बैकुंठ बदरी विशाल अपनी मां माता मूर्ति से मिलने पहुंचते हैं. आज भगवान बदरी विशाल मां के दर्शन के साथ माता मूर्ति मंदिर में दोपहर का भोजन भी ग्रहण करेंगे. वहीं, भगवान घंटाकर्ण कल ही माणा गांव से माता मूर्ति का निमंत्रण लेकर भगवान बदरी विशाल के द्वार पहुंचे थे. ऐसे में आज बदरी विशाल भगवान उद्धव की अगुवाई में माता मूर्ति मंदिर पहुंचेंगे.
बता दें कि नारायण पर्वत की तलहटी में भगवान बदरी विशाल की माता मूर्ति का मंदिर है. ऐसे में हर साल बावन द्वादसी के दिन माता के आमंत्रण पर स्वयं भू बैकुंठ बदरी विशाल 3 किलो मीटर की दूरी तय करके अपनी माता मूर्ति से मिलने पहुंचते हैं. वहीं बीते रोज माणा गांव से स्वयं क्षेत्रपाल देवता घंटाकर्ण भगवान बदरी विशाल को बुलावा देने खुद मंदिर में पहुंचे थे.
जिसके बाद आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली मंदिर से डोली माता मूर्ति के लिए निकलेगी. भगवान की डोली का प्रतिनिधित्व उद्धव जी महाराज करेंगे. आज पूरे दिन भगवान बदरी विशाल अपने भक्तों को माता मूर्ति में ही दर्शन देंगे और भगवान का दिन का भोग भी माता मूर्ति में ही लगाया जाएगा. इस दौरान भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद रहेंगे.
पढ़ें- रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी
हर साल हजारों की संख्या में श्रदालु बदरीनाथ धाम पहुंचकर माता मूर्ति मेले का गवाह बनते हैं. आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली मंदिर से बाहर निकलेगी वैसे ही भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. माता मूर्ति की पूजा और मेला सम्पन्न होने के बाद भगवान बदरी विशाल की मूर्ति सांय 3 बजकर 30 मिनट पर मूर्ति बदरीनाथ मंदिर में पहुंचेगी. इस दौरान भगवान के दर्शन माता मूर्ति मंदिर में श्रदालु करते हैं.