ETV Bharat / state

मां नंदा भगवती का डोला सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए रवाना, भक्तों ने नम आंखों से किया विदा

सिद्धपीठ देवराडा में 6 माह प्रवास के बाद बधाण की नंदा भगवती का उत्सव डोला गृर्भगृह से मंत्रोच्चारण के बाद बाहर निकाला गया. जिसके बाद देवी के डोले को घाट विकासखंड के नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए रवाना किया गया.

tharali news
tharali news
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:53 PM IST

थराली: सिद्धपीठ देवराड़ा में 6 माह प्रवास के बाद बधाण की नंदा भगवती का उत्सव डोला घाट विकास खंड से नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए रवाना हो गया है. वहीं, मां भगवती के इस डोले को बधाण के नंदा भक्तों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी. पंचांग की गणना के अनुसार पौष मास की शुक्लपक्ष में राज राजेश्वरी नंदा भगवती के उत्सव डोले को देवराड़ा स्थित देवी के सिद्धपीठ के गर्भगृह से निकाल कर घाट विकासखंड के सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए विदा करना होता है.

मां नंदा भगवती सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए हुई विदा.

शुक्रवार को करुड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पारेश्वर देवराड़ी ने मंत्रों उच्चारण के साथ मां भगवती के डोले को गर्भगृह से बहार निकालने की प्रक्रिया शुरू की. सुबह करीब 10 बजे डोले को मां नंदा के जयकारों के साथ मंदिर के प्रागंण में लाया गया. इस दौरान मां नंदा के भक्तों ने देवी की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी. दोपहर करीब 11 बजे देवडोले को देवराड़ा से यात्रा के प्रथम पड़ाव मालबज्वाड़ के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें- देहरादून: रैली के दौरान उपद्रवियों को लेकर कांग्रेस सतर्क, बीजेपी ने भी दी नसीहत

वहीं, यात्रा पहले दिन देवराड़ा से दोपहर के भोजन के लिए सुनाऊ मल्ला पहुंची, जहां देवडोले का भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद यात्रा देर शाम अपने पहले प्रवास मालबज्वाड़ गांव पहुंची.

थराली: सिद्धपीठ देवराड़ा में 6 माह प्रवास के बाद बधाण की नंदा भगवती का उत्सव डोला घाट विकास खंड से नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए रवाना हो गया है. वहीं, मां भगवती के इस डोले को बधाण के नंदा भक्तों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी. पंचांग की गणना के अनुसार पौष मास की शुक्लपक्ष में राज राजेश्वरी नंदा भगवती के उत्सव डोले को देवराड़ा स्थित देवी के सिद्धपीठ के गर्भगृह से निकाल कर घाट विकासखंड के सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए विदा करना होता है.

मां नंदा भगवती सिद्धपीठ कुरुड़ के लिए हुई विदा.

शुक्रवार को करुड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पारेश्वर देवराड़ी ने मंत्रों उच्चारण के साथ मां भगवती के डोले को गर्भगृह से बहार निकालने की प्रक्रिया शुरू की. सुबह करीब 10 बजे डोले को मां नंदा के जयकारों के साथ मंदिर के प्रागंण में लाया गया. इस दौरान मां नंदा के भक्तों ने देवी की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी. दोपहर करीब 11 बजे देवडोले को देवराड़ा से यात्रा के प्रथम पड़ाव मालबज्वाड़ के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें- देहरादून: रैली के दौरान उपद्रवियों को लेकर कांग्रेस सतर्क, बीजेपी ने भी दी नसीहत

वहीं, यात्रा पहले दिन देवराड़ा से दोपहर के भोजन के लिए सुनाऊ मल्ला पहुंची, जहां देवडोले का भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद यात्रा देर शाम अपने पहले प्रवास मालबज्वाड़ गांव पहुंची.

Intro:सिदृपीठ देवराडा में छः माह प्रवास के बाद बधाण की नंदा भगवती का उत्तसव डोला घाट विकास खंड के नंदा सिदृपीठ कुरूड के लिए रवाना हो गया हैं।Body:स्थान - थराली

रिपोर्ट - गिरीश चंदोला


सिदृपीठ देवराडा में छः माह प्रवास के बाद बधाण की नंदा भगवती का उत्तसव डोला घाट विकास खंड के नंदा सिदृपीठ कुरूड के लिए रवाना हो गया हैं। डोले को बधाण के नंदा भक्तो ने अशुपूण विदाई दी।विदाई के मौके पर कई महिलाओ व पुरूषो पर देवी सहित अन्य देवता अवतारित भी हुए।
बताते चले कि पंचाग की गणना के अनुसार पौष मास की शक्लपक्ष में राजराजेस्वरी नंदा भगवती के उत्तसव डोले को देवराडा स्थित देवी के सिदृपीठ के गृर्भग्रह से निकाल कर घाट विकास खंड के सिदृपीठ कुरूड के लिए विदा करनी की तिथि निकाली गयी थी।


इसी के तहत शुक्रवार को देवी की उत्तसव डोले को सिदृपीठ के गृर्भग्रह से निकाली गई।आज प्रातः काल करीब सात बजे कुरूड मंदिर समिति के अध्यक्ष मंशा राम गौड़, राजेश गौड़, रमेश गौड़, योगेश्वर गौड़, कंहिया प्रसाद गौड़, बची राम गौड़, मनोहर गौड़ आदि की मौजूदगी मे मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पारेश्वर देवराडी ने मंत्रो उच्चारण के बीच डोले को गृर्भग्रह से बहार निकालने की प्रकृया शुरू की प्रातः करीब 10 बजे डोले को नंदा के जयकारो के बीच मंदिर के प्रागंण में लाया गया,इस दौरान कई लोगो पर नंदा सहित अन्य देवी देवता अवतारित हुए।इसके बाद नंदा भक्तो ने देवी की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।दोपहर करीब 11बजे देव डोली को देवराडा से यात्रा के प्रथम पड़ाव मालबज्वाड़ केलट लिए रवाना किया इस दौरान कई भक्तो की आंखे भर आई।



इस दौरान देवराडा मंदिर समिति के अध्यक्ष भूवन हटवाल, लोल्टी तुगेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष धनराज रावत, थराली नगर पंचायत की अध्यक्ष दीप भारती,पार्षद कृष्णपाल,सीमा देवी,भाजपा नेता नरेंद्र भारती, देवराडा के पूर्व प्रधान पंचम गुसाई,जय शंकर टम्टा, दलीप गुसाई, शैर्यप्रताप सिंह रावत, दलीप भंडारी,खिलाप रावत, शेखर जोशी इंद्र सिंह शाह, जगदीश पुरोहित लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल सहित सैकडो देवी भक्तो ने यात्रा को विदा किया।


यात्रा पहले दिन देवराडा से दोपहर के भोजन के लिए सुनाऊ मल्ला पहुंची जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।उसके बाद यात्रा देर सांय अपने पहले प्रवास मालबज्वाड़ गांव पहुच गयी हैं।Conclusion:यात्रा पहले दिन देवराडा से दोपहर के भोजन के लिए सुनाऊ मल्ला पहुंची जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।उसके बाद यात्रा देर सांय अपने पहले प्रवास मालबज्वाड़ गांव पहुच गयी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.