ETV Bharat / state

भगवान नारायण का मां मूर्ति से हुआ मिलन, अब बदरीनाथ के मुख्य पुजारी-रावल कर सकेंगे अलकनंदा पार - mata murti mela celebrated at badrinath dham

भाद्रपद शुक्ल के द्वादशी पर हर साल माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता है. शुक्रवार को भी भगवान नारायण का अपनी मां मूर्ति से मिलन हुआ. इस मौके पर माणा गांव की महिलाओं ने झुमेलो और पौणा नृत्य पेश किया.

mata murti
नारायण का माता मूर्ति से मिलन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:28 PM IST

चमोलीः वामन द्वादशी के मौके पर अंतिम गांव माणा के पास स्थित मंदिर में माता मूर्ति मेला का संपन्न हुआ. माता मूर्ति मेले में भगवान नारायण का अपनी मां मूर्ति से भाव-विभोर कर देने वाला मिलन हुआ. बदरी विशाल और मातामूर्ति की जयकारे के साथ डोली रवाना हुई. इस पावन क्षण के सैकड़ों लोग साक्षी बने. वहीं, अब बदरीनाथ के मुख्य पुजारी और रावल अलकनंदा पार आ जा सकेंगे.

परंपरा के अनुसार माता मूर्ति मेला संपन्न होने के बाद अब बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी और रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी धाम में कहीं भी आवाजाही कर सकते हैं. भाद्रपद शुक्ल द्वादशी पर हर साल माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता है. मंगलवार को भी सुबह 9.30 बजे बदरीनाथ मंदिर में भगवान नारायण को दोपहर का राजभोग लगाने के बाद उद्धवजी को गर्भगृह से बाहर निकाला गया. ठीक दस बजे मंदिर के कपाट बंद किए गए और फिर भगवान के उत्सव विग्रह उद्धवजी की डोली माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई.

भगवान नारायण का मां मूर्ति से हुआ मिलन.

ये भी पढ़ेंः सेलकु मेले में मायके आई बेटियां चढ़ाती हैं भेंट, डांगरियों पर आसन लगाते हैं सोमेश्वर देवता

इस दौरान भगवान नारायण की जय जयकार से संपूर्ण बदरीशपुरी नारायणमय हो गई. धाम के मुख्य पुजारी और रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में उत्सव डोली यात्रा नाग-नागिन, गजकोटी और इंद्रधारा होते हुए तीन किमी की पैदल दूरी तय कर माणा गांवा स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंची. यहां पर रावल ने माता मूर्ति की पूजा-अर्चना की और फिर भगवान को दोपहर का राजभोग लगाया गया. मंदिर में जब भगवान नारायण का मां मूर्ति से भावपूर्ण मिलन हुआ तो भक्तों की आंखें भी छलछला आई.

ये भी पढ़ेंः बालपाटा और वेदनी में नंदा लोकजात यात्रा संपन्न, कैलाश के लिए विदा हुईं मां नंदा

वहीं, स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकजीवन के रंग बिखेरे. माणा गांव की महिलाओं ने झुमेलो और पौणा नृत्य का मनोहारी झांकी प्रस्तुत की. भगवान के अपनी मां से मिलन के बाद अब धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी नर-नारायण पर्वत समेत संपूर्ण बदरीशपुरी में कहीं भी आ-जा सकते हैं. इतना ही नहीं वो अलकनंदा नदी को भी पार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का भव्य समापन, केसी सिंह बाबा ने की पूजा-अर्चना

दरअसल, परंपरा के अनुसार धाम के कपाट खुलने से लेकर माता मूर्ति मेले तक रावल मंदिर से अपने आवास और तप्त कुंड परिसर तक ही जा सकते हैं. इसके अलावा उनके लिए अन्य किसी भी क्षेत्र में जाना निषेध है. भगवान नारायण और माता मूर्ति के मिलने के बाद मुख्य पुजारी और रावल को आने जाने की अनुमति मिल गई है.

चमोलीः वामन द्वादशी के मौके पर अंतिम गांव माणा के पास स्थित मंदिर में माता मूर्ति मेला का संपन्न हुआ. माता मूर्ति मेले में भगवान नारायण का अपनी मां मूर्ति से भाव-विभोर कर देने वाला मिलन हुआ. बदरी विशाल और मातामूर्ति की जयकारे के साथ डोली रवाना हुई. इस पावन क्षण के सैकड़ों लोग साक्षी बने. वहीं, अब बदरीनाथ के मुख्य पुजारी और रावल अलकनंदा पार आ जा सकेंगे.

परंपरा के अनुसार माता मूर्ति मेला संपन्न होने के बाद अब बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी और रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी धाम में कहीं भी आवाजाही कर सकते हैं. भाद्रपद शुक्ल द्वादशी पर हर साल माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता है. मंगलवार को भी सुबह 9.30 बजे बदरीनाथ मंदिर में भगवान नारायण को दोपहर का राजभोग लगाने के बाद उद्धवजी को गर्भगृह से बाहर निकाला गया. ठीक दस बजे मंदिर के कपाट बंद किए गए और फिर भगवान के उत्सव विग्रह उद्धवजी की डोली माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई.

भगवान नारायण का मां मूर्ति से हुआ मिलन.

ये भी पढ़ेंः सेलकु मेले में मायके आई बेटियां चढ़ाती हैं भेंट, डांगरियों पर आसन लगाते हैं सोमेश्वर देवता

इस दौरान भगवान नारायण की जय जयकार से संपूर्ण बदरीशपुरी नारायणमय हो गई. धाम के मुख्य पुजारी और रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में उत्सव डोली यात्रा नाग-नागिन, गजकोटी और इंद्रधारा होते हुए तीन किमी की पैदल दूरी तय कर माणा गांवा स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंची. यहां पर रावल ने माता मूर्ति की पूजा-अर्चना की और फिर भगवान को दोपहर का राजभोग लगाया गया. मंदिर में जब भगवान नारायण का मां मूर्ति से भावपूर्ण मिलन हुआ तो भक्तों की आंखें भी छलछला आई.

ये भी पढ़ेंः बालपाटा और वेदनी में नंदा लोकजात यात्रा संपन्न, कैलाश के लिए विदा हुईं मां नंदा

वहीं, स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकजीवन के रंग बिखेरे. माणा गांव की महिलाओं ने झुमेलो और पौणा नृत्य का मनोहारी झांकी प्रस्तुत की. भगवान के अपनी मां से मिलन के बाद अब धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी नर-नारायण पर्वत समेत संपूर्ण बदरीशपुरी में कहीं भी आ-जा सकते हैं. इतना ही नहीं वो अलकनंदा नदी को भी पार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का भव्य समापन, केसी सिंह बाबा ने की पूजा-अर्चना

दरअसल, परंपरा के अनुसार धाम के कपाट खुलने से लेकर माता मूर्ति मेले तक रावल मंदिर से अपने आवास और तप्त कुंड परिसर तक ही जा सकते हैं. इसके अलावा उनके लिए अन्य किसी भी क्षेत्र में जाना निषेध है. भगवान नारायण और माता मूर्ति के मिलने के बाद मुख्य पुजारी और रावल को आने जाने की अनुमति मिल गई है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.