ETV Bharat / state

गोपेश्वर के जंगल में दिख रहा गुलदार, लोगों में दहशत - गोपेश्वर गुलदार

गोपेश्वर नगर क्षेत्र से सटे बंजियाणी जंगल में बीते तीन दिन से एक गुलदार देखा जा रहा है. गुलदार की मौजूदगी होने से गोपेश्वर गांव, बैतरणी मुर्गीफार्म कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है. यह गुलदार रोजाना शाम के समय नजर आता है.

chamoli news
गुलदार
author img

By

Published : May 7, 2020, 9:35 AM IST

Updated : May 7, 2020, 3:01 PM IST

चमोलीः गोपेश्वर से सटे बंजियाणी के जंगलों में इन दिनों गुलदार की आमद देखने को मिल रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, ये गुलदार कौतूहल का विषय भी बना हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह गुलदार बीते तीन दिन से जंगल के बीच में स्थित एक पत्थर के ऊपर शाम के समय आराम फरमाते हुए दिख रहा है. आबादी के पास गुलदार की मौजूदगी से जहां लोग एक ओर हैरत में हैं तो वहीं हमले का भी डर सता रहा है.

गोपेश्वर से सटे जंगल में रोज शाम को दिख रहा गुलदार.

दरअसल, गोपेश्वर नगर क्षेत्र से सटे बांज के पेड़ों के जंगल को बंजियाणी के नाम से जाना जाता है. ये गोपेश्वर गांव से सटा हुआ है, लेकिन इस जंगल में बीते 3 दिन से गुलदार की मौजूदगी होने से गोपेश्वर गांव, बैतरणी मुर्गीफार्म कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है. हालांकि, शाम के समय गोपेश्वर-मंडल सड़क से गुलदार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः खटीमा: पलक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी माता-पिता गिरफ्तार

गुलदार की दहशत से लोग अंधेरा होते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. लोगों के बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मादा गुलदार हो सकती है. इसने इस क्षेत्र में अपने बच्चों को जन्म दिया होगा. इस कारण गुलदार इन दिनों यहां दिखाई दे रही है.

बता दें कि, इससे पहले भी बंजियाणी के जंगलों में भालुओं का झुंड भी दिखाई दिया था. इसकी भी स्थानीय लोगों ने दूर से वीडियो बनाई थी. अब गुलदार की मौजूदगी से जहां जंगल के नजदीक रहने वाले लोग खौफजदा हैं तो वहीं, गोपेश्वर नगर में रहने वाले लोग गुलदार की वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

इतना सब होने के बावजूद भी केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारी नींद में हैं. लोगों की मानें तो बीते 3 दिन से गुलदार को एक ही जगह पर देखा जा रहा है. आबादी क्षेत्र के नजदीक गुलदार की मौजूदगी पर वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. क्योंकि, वन विभाग मामले पर गंभीर नहीं है.

चमोलीः गोपेश्वर से सटे बंजियाणी के जंगलों में इन दिनों गुलदार की आमद देखने को मिल रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, ये गुलदार कौतूहल का विषय भी बना हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह गुलदार बीते तीन दिन से जंगल के बीच में स्थित एक पत्थर के ऊपर शाम के समय आराम फरमाते हुए दिख रहा है. आबादी के पास गुलदार की मौजूदगी से जहां लोग एक ओर हैरत में हैं तो वहीं हमले का भी डर सता रहा है.

गोपेश्वर से सटे जंगल में रोज शाम को दिख रहा गुलदार.

दरअसल, गोपेश्वर नगर क्षेत्र से सटे बांज के पेड़ों के जंगल को बंजियाणी के नाम से जाना जाता है. ये गोपेश्वर गांव से सटा हुआ है, लेकिन इस जंगल में बीते 3 दिन से गुलदार की मौजूदगी होने से गोपेश्वर गांव, बैतरणी मुर्गीफार्म कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है. हालांकि, शाम के समय गोपेश्वर-मंडल सड़क से गुलदार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः खटीमा: पलक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी माता-पिता गिरफ्तार

गुलदार की दहशत से लोग अंधेरा होते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. लोगों के बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मादा गुलदार हो सकती है. इसने इस क्षेत्र में अपने बच्चों को जन्म दिया होगा. इस कारण गुलदार इन दिनों यहां दिखाई दे रही है.

बता दें कि, इससे पहले भी बंजियाणी के जंगलों में भालुओं का झुंड भी दिखाई दिया था. इसकी भी स्थानीय लोगों ने दूर से वीडियो बनाई थी. अब गुलदार की मौजूदगी से जहां जंगल के नजदीक रहने वाले लोग खौफजदा हैं तो वहीं, गोपेश्वर नगर में रहने वाले लोग गुलदार की वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

इतना सब होने के बावजूद भी केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारी नींद में हैं. लोगों की मानें तो बीते 3 दिन से गुलदार को एक ही जगह पर देखा जा रहा है. आबादी क्षेत्र के नजदीक गुलदार की मौजूदगी पर वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. क्योंकि, वन विभाग मामले पर गंभीर नहीं है.

Last Updated : May 7, 2020, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.