चमोली: पीपलकोटी में पिछले 14 घंटों से बद पड़ा ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे खुला गया है. सोमवार सुबह भनेरपानी में बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर भारी पत्थर आ गए थे, जिसके कारण रास्ता बंद हो गया. स्थानीय प्रशासन तभी से रास्ता खोलने के प्रयास में लगा था.
हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया. यात्री सुबह से ही हाईवे पर फंसे रहे. इस दौरान बदरीनाथ जाने वाले और वहां से आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- बदरीनाथ हाइवे भनेरपानी के पास बंद, बोल्डर की चपेट में आए तीन वाहन
हाईवे को खोलने के लिए NHIDCL (नेशनल हाई-वे एंड इंफ्रास्टक्चर डेवलटमेंट कार्पोरेशन) को काफी मेहनत करनी पड़ी. दो पोकलैंड मशीनों की मदद से बोल्डरों को हटाया गया. एनएचआईडीसीएल के प्रबंधक संदीप कुमार कार्की ने कहा कि हाईवे को पीपलकोटी और भनेरपानी में वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है. हालांकि पीपलकोटी में अभी भी पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर छिटक रहे हैं.
बता दें कि चमोली में इस समय ऑलवेदर रोड की कटिंग का कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से बारिश के दौरान पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है. वहीं मौसम विभाग ने भी 23 जुलाई तक चमोली समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों से बेवजह पहाड़ों में सफर न करने की अपील की है.