ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी झील, फिर बढ़ा जलजले का खतरा - चमोली की ऋषिगंगा नदी

रैणी गांव के ऊपर ऋषिगंगा के मुहाने पर एक झील बन गई है. ये झील अगर टूटी तो ऋषिगंगा में फिर से तबाही आ सकती है.

lake-formed-due-to-blockage-at-the-mouth-of-rishiganga-river
ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी झील
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:09 PM IST

चमोली: ऋषिगंगा में आई तबाही की बाढ़ को अभी पांच दिन ही हुए हैं. इसी नदी के मुहाने पर फिर एक बड़ा खतरा सिर उठाए खड़ा हो गया है. ऋषिगंगा के मुहाने पर एक झील बन गई है. श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने इसका खुलासा किया है.

ऋषिगंगा में खतरे की झील.

प्रोफेसर नरेश राणा ऋषि गंगा के मुहाने तक गए हैं. उन्होंने उस स्थान का वीडियो बनाया है. इस वीडियो में राणा ने ऋषिगंगा नदी का मुहाना दिखाया है. 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने के बाद काफी सारा मलबा नदी के मुहाने पर भी जमा हुआ है. इसी मलबे से नदी के मुहाने पर झील ने आकार ले लिया है. इस मलबे ने ऋषिगंगा के प्रवाह को ब्लॉक कर दिया है.

पढ़ें- जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

प्रोफेसर राणा का कहना है कि अगर समय रहते इस मलबे को हटाकर नदी के प्रवाह को सुचारू नहीं किया जाता है तो फिर आपदा आ सकती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऋषिगंगा के मुहाने पर वाकई झील बन गई है. इसमें लगातार पानी इकट्ठा हो रहा है. प्रोफेसर राणा ने सरकार से समय रहते इस पानी की निकासी करने को कहा है.

चमोली: ऋषिगंगा में आई तबाही की बाढ़ को अभी पांच दिन ही हुए हैं. इसी नदी के मुहाने पर फिर एक बड़ा खतरा सिर उठाए खड़ा हो गया है. ऋषिगंगा के मुहाने पर एक झील बन गई है. श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने इसका खुलासा किया है.

ऋषिगंगा में खतरे की झील.

प्रोफेसर नरेश राणा ऋषि गंगा के मुहाने तक गए हैं. उन्होंने उस स्थान का वीडियो बनाया है. इस वीडियो में राणा ने ऋषिगंगा नदी का मुहाना दिखाया है. 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने के बाद काफी सारा मलबा नदी के मुहाने पर भी जमा हुआ है. इसी मलबे से नदी के मुहाने पर झील ने आकार ले लिया है. इस मलबे ने ऋषिगंगा के प्रवाह को ब्लॉक कर दिया है.

पढ़ें- जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

प्रोफेसर राणा का कहना है कि अगर समय रहते इस मलबे को हटाकर नदी के प्रवाह को सुचारू नहीं किया जाता है तो फिर आपदा आ सकती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऋषिगंगा के मुहाने पर वाकई झील बन गई है. इसमें लगातार पानी इकट्ठा हो रहा है. प्रोफेसर राणा ने सरकार से समय रहते इस पानी की निकासी करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.