चमोली: ऋषिगंगा में आई तबाही की बाढ़ को अभी पांच दिन ही हुए हैं. इसी नदी के मुहाने पर फिर एक बड़ा खतरा सिर उठाए खड़ा हो गया है. ऋषिगंगा के मुहाने पर एक झील बन गई है. श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने इसका खुलासा किया है.
प्रोफेसर नरेश राणा ऋषि गंगा के मुहाने तक गए हैं. उन्होंने उस स्थान का वीडियो बनाया है. इस वीडियो में राणा ने ऋषिगंगा नदी का मुहाना दिखाया है. 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने के बाद काफी सारा मलबा नदी के मुहाने पर भी जमा हुआ है. इसी मलबे से नदी के मुहाने पर झील ने आकार ले लिया है. इस मलबे ने ऋषिगंगा के प्रवाह को ब्लॉक कर दिया है.
पढ़ें- जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय
प्रोफेसर राणा का कहना है कि अगर समय रहते इस मलबे को हटाकर नदी के प्रवाह को सुचारू नहीं किया जाता है तो फिर आपदा आ सकती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऋषिगंगा के मुहाने पर वाकई झील बन गई है. इसमें लगातार पानी इकट्ठा हो रहा है. प्रोफेसर राणा ने सरकार से समय रहते इस पानी की निकासी करने को कहा है.