ETV Bharat / state

चमोली: भूस्खलन की चपेट में आकर जेई की मौत, 3 मजदूर घायल - junior engineer died due to landslide

चमोली के पाली अंसारी गांव में बादल फटने से भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की चपेट में आए घर में सो रहे जेई की दब कर मौत हो गई. साथ में सो रहे 3 मजदूर दब कर बुरी तरह से घायल हो गए.

chamoli
भूस्खलन से दबकर जेई की मौत
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 1:24 PM IST

चमोली: जिले में पोखरी विकासखंड के पाली अंसारी गांव में आज सुबह बादल फटने से एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. इस घटना में घर के अंदर सो रहे जेई की दबने से मौत हो गई. साथ में सो रहे 3 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

भूस्खलन से दबकर जेई की मौत

चमोली में आज सुबह ताला अंसारी गांव में बादल फटने से भूस्खलन हो गया. इसके कारण घर में सो रहे जेई मयंक सेमवाल की मौत हो गई. मयंक ग्राम बैनोली जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि जेई गांव की सड़क के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. साथ में सो रहे एक पोकलैंड मशीन ऑपरेटर जयपाल सिंह निवासी टिंबी थाना सिलाई हिमाचल प्रदेश और 2 अन्य मजदूर अनिल सिंह और रमेश बुरी तरह से घायल हो गए, जो कि ग्राम नौली और दूसरा नेपाल का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट : वेंडर्स की मांग, सरकार लाइसेंस शुल्क में छूट दे

उधर चमोली में देर रात से ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे गौचर, कुहेड़, बाजपुर, क्षेत्रपाल, छिनका, भनेरपानी, पागलनाला और लामबगड़ में बंद है. राजमार्ग खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

चमोली: जिले में पोखरी विकासखंड के पाली अंसारी गांव में आज सुबह बादल फटने से एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. इस घटना में घर के अंदर सो रहे जेई की दबने से मौत हो गई. साथ में सो रहे 3 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

भूस्खलन से दबकर जेई की मौत

चमोली में आज सुबह ताला अंसारी गांव में बादल फटने से भूस्खलन हो गया. इसके कारण घर में सो रहे जेई मयंक सेमवाल की मौत हो गई. मयंक ग्राम बैनोली जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि जेई गांव की सड़क के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. साथ में सो रहे एक पोकलैंड मशीन ऑपरेटर जयपाल सिंह निवासी टिंबी थाना सिलाई हिमाचल प्रदेश और 2 अन्य मजदूर अनिल सिंह और रमेश बुरी तरह से घायल हो गए, जो कि ग्राम नौली और दूसरा नेपाल का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट : वेंडर्स की मांग, सरकार लाइसेंस शुल्क में छूट दे

उधर चमोली में देर रात से ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे गौचर, कुहेड़, बाजपुर, क्षेत्रपाल, छिनका, भनेरपानी, पागलनाला और लामबगड़ में बंद है. राजमार्ग खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.