ETV Bharat / state

रॉयल शादी के बाद पालिका ने निकाला 300 क्विंटल कूड़ा, कई लीटर सीवरेज भी किया साफ - nagar palika joshimath

औली में शाही शादी के बाद से सफाई अभियान जारी है. औली में बड़े स्तर पर कचरा जमा हुए कचरे को साफ करने का कार्य 30 जून तक जारी रहेगा. इलाके में पड़े कचरा को साफ करने के लिए 20 मजदूरों की टीम लगी हुई है.

सीवर निकालती पालिका की टीम.
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 3:23 PM IST

चमोली: औली में 200 करोड़ रुपये से सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी के बाद जोशीमठ नगरपालिका अबतक औली से 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा साफ कर चुकी है. बावजूद इसके इलाके में कई टन कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसका उठान कार्य जारी है. कूड़ा निस्तारण के साथ ही औली में शादी के लिए बनाये गए अस्थायी टॉयलेटों से 1000 लीटर सीवर भी गुरुवार को पालिका ने साफ किया.

दरअसल, विश्व पर्यटन स्थल औली में बीते 18 से 22 को हुई हाई-प्रोफाइल विवाह के लिए औली की ढलानों में मेहमानों के लिए वीआईपी टैंट कॉलोनियां बनाई गयी थीं. इन टैंटों के अंदर ही 36 अस्थायी टॉयलेट भी बनाये गए थे, जिनमें से हजारों लीटर सीवरेज भी पालिका ने साफ कर दिया है. सीवर को नगर पालिका के टैंकों में भरने का कार्य लगातार जारी है.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील औली, 200 करोड़ की शादी से हर तरफ बिखरा कचरा

नगरपालिका जोशीमठ के अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल ने बताया कि औली में सफाई कार्य 30 जून तक पूरा कर दिया जाएगा. बता दें कि शादी समारोह होने के बाद औली में सफाई का जिम्मा नगरपालिका जोशीमठ को सौंपा गया था, जिसके लिए गुप्ता बंधुओं द्वारा नगरपालिका जोशीमठ में 5 लाख 54 हजार रुपये जमा करवाये हैं.

चमोली: औली में 200 करोड़ रुपये से सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी के बाद जोशीमठ नगरपालिका अबतक औली से 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा साफ कर चुकी है. बावजूद इसके इलाके में कई टन कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसका उठान कार्य जारी है. कूड़ा निस्तारण के साथ ही औली में शादी के लिए बनाये गए अस्थायी टॉयलेटों से 1000 लीटर सीवर भी गुरुवार को पालिका ने साफ किया.

दरअसल, विश्व पर्यटन स्थल औली में बीते 18 से 22 को हुई हाई-प्रोफाइल विवाह के लिए औली की ढलानों में मेहमानों के लिए वीआईपी टैंट कॉलोनियां बनाई गयी थीं. इन टैंटों के अंदर ही 36 अस्थायी टॉयलेट भी बनाये गए थे, जिनमें से हजारों लीटर सीवरेज भी पालिका ने साफ कर दिया है. सीवर को नगर पालिका के टैंकों में भरने का कार्य लगातार जारी है.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील औली, 200 करोड़ की शादी से हर तरफ बिखरा कचरा

नगरपालिका जोशीमठ के अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल ने बताया कि औली में सफाई कार्य 30 जून तक पूरा कर दिया जाएगा. बता दें कि शादी समारोह होने के बाद औली में सफाई का जिम्मा नगरपालिका जोशीमठ को सौंपा गया था, जिसके लिए गुप्ता बंधुओं द्वारा नगरपालिका जोशीमठ में 5 लाख 54 हजार रुपये जमा करवाये हैं.

Intro:औली में 200 करोड़ की लागत से सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओ के बेटो की रॉयल शादी के बाद जोशीमठ नगरपालिका ने जंहा औली से अभी तक 300 से अधिक क्विंटल कूड़ा साफ किया है ।साथ ही औली में शादी के लिए बनाए गए अस्थाई टॉयलेटो से 1000 लीटर सीवर भी साफ किया है ।

नॉट-विस्वल मेल से भेजा है।


Body:दरसअल औली में सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओ के बेटो की शादी के लिए औली की ढलानों में शादी में आने वाले मेहमानों के लिए वीआईपी टैंट कालोनियां बनाई गई थी।जिसमे कि टैंटों के अंदर ही 36 अस्थाई टॉयलेट भी बनाये गए थे,शादी सम्पन्न होने के बाद औली में सफाई का जिम्मा नगरपालिका जोशीमठ को सौंपा गया था।जिसके लिए गुप्ता बंधुओ के द्वारा नगरपालिका जोशीमठ में 5 लाख 54 हजार रुपये जमा करवाये है ।


Conclusion:औली में पालिका के द्वारा जंहा अभी तक 300 क्विंटल से अधिक कूड़ा उठाया जा चुका है ,वंही औली में बनाये गए अस्थाई टॉयलेटो में करीब 1000 लीटर से अधिक सीवर पालिका के द्वारा साफ कर टेंकरो के जरिये नगरपालिका के सीवर टैंक में डाला जा चुका है।नगरपालिका जोशीमठ के अधिशासी अधिकारी एसपी नोटियाल ने बताया कि औली में सफाई कार्य 30 जून तक पूरा कर दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.