चमोलीः सात फरवरी को आई जोशीमठ जल प्रलय में अबतक 56 शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, 140 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. आज तड़के से रेस्क्यू टीम तपोवन टनल से तीन और शव बरामद कर चुकी है. नौ दिनों से तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन बदस्तूर जारी है. टनल में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. हालांकि अब टनल में अब जिंदा लोगों के होने की संभावना कम है. उधर, आज चमोली जिला पुलिस ने आपदा में मारे गए लोगों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में 25 मृतकों की जानकारी है.
पढ़ें- जोशीमठ आपदा: वैज्ञानिकों ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट, जानिए आपदा के पीछे की मुख्य वजह
-
मीडिया बुलेटिन, दिनाँक 15/02/2021, समय 17:00 बजे#ChamoliDisaster #Update pic.twitter.com/pk5bFiFSO2
— chamoli police (@chamolipolice) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मीडिया बुलेटिन, दिनाँक 15/02/2021, समय 17:00 बजे#ChamoliDisaster #Update pic.twitter.com/pk5bFiFSO2
— chamoli police (@chamolipolice) February 15, 2021मीडिया बुलेटिन, दिनाँक 15/02/2021, समय 17:00 बजे#ChamoliDisaster #Update pic.twitter.com/pk5bFiFSO2
— chamoli police (@chamolipolice) February 15, 2021
प्रशासन की ओर से 56 शवों और 22 मानव अंगों में से 29 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है. जबकि देर शाम तपोवन सुरंग और रैणी गांव से बरामद एक-एक शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इन शवों को शवगृह में रखा गया है. शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है.