चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित हल्दापानी से लगे मोहल्ले का नाम भले ही विकास नगर हो लेकिन यहां पर पानी की निकासी तक की भी व्यवस्था नहीं है. मोहल्ले में भू-धंसाव से हल्दापानी बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है. भू-धंसाव एक नवनिर्मित मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. वहीं, आसपास के 20 से अधिक मकान भी अभी खतरे की जद में हैं. रविवार को चमोली के अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया ने घटना का स्थलीय निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने इसके स्थाई ट्रीटमेंट की आवश्यकता बताई .
पढ़ें- श्रीनगर में नहीं दिखाई देगा रेशम फार्म, जानिए वजह
अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया ने मौके पर पहुंचकर भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विकासनगर मोहल्ले में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल यहां पर ट्रीटमेंट की आवश्यकता है, उन्होंने कहा ट्रीटमेंट के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.