चमोली: औली में होने वाली गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी में मेहमानों को लाने के लिये लगाये गये हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी गई है, जिसके बाद हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग जोशीमठ के पास रविग्राम स्थित सरकारी हेलीपैड पर करवाई जा रही है.
बता दें, औली के बुग्यालों में आज से हो रही गुप्ता बंधुओं के बेटों की हाईप्रोफाइल शादी को लेकर काशीपुर के रहने वाले अधिवक्ता रक्षित जोशी ने नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसमें इस शाही शादी से पर्यावरण को क्षति और बुग्याल क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों की बगैर सरकारी अनुमति से लैंडिंग का हवाला दिया गया था.
पढ़ें- विदेशी फूलों से सजा शाही मंडप, हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति न होने से मेहमानों को हो सकती है दिक्कत
जनहित याचिका का संज्ञान लेते हुए नैनीताल हाई कोर्ट ने बीते सोमवार को औली में हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग पर रोक लगा दी थी. साथ ही शादी के दौरान पर्यायवरण पर पड़ने वाले असर को देखते हुए कूड़ा निस्तारण के लिये 3 करोड़ रुपये जमा करने के निर्देश भी दिए थे.
हालांकि, हाई कोर्ट के आदेश के बाद मेहमानों को लाने वाले हेलीकॉप्टरों को जोशीमठ के पास रविग्राम स्थित सरकारी हेलीपैड पर लैंड करवाया जा रहा हैं. यहां से मेहमानों को वाहनों और रोपवे के जरिये विवाह स्थल औली पहुंचाया जा रहा है.