चमोली: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड में काफी इजाफा हो गया है. हेमकुंड में 4 से 5 इंच तक बर्फ जमी हुई है. तापमान जीरो डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
बता दें कि उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी के कारण ठंड काफी बढ़ गई है. 10 अक्टूबर को कपाट बंद होने की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं, ऐसे में कड़ाके की ठंड में हेमकुंड आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. जीरो डिग्री तापमान में भी श्रद्धालु हेमकुंड गुरुद्वारे के सामने स्थित पवित्र झील में डुबकी लगा रहे हैं.
पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आई ट्यूशन के लिए घर से निकली छात्रा, मौके पर मौत
वहीं बीते सालों की तरह इस बार भी हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के दौरान बंद कर दिए जाएंगे. जिसको लेकर इन दिनों गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कर्मचारी हेमकुंड से जरूरी सामान समेटने में लगे हुए हैं.