चमोली: उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं. चमोली के पोखरी, देवाल और जोशीमठ विकासखंड में तेज हवा चलने के बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. भारी मात्रा में ओले गिरने से खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि करीब शाम पांच बजे आधे घंटे तक तेज ओलावृष्टि होने से काश्तकारों की सरसों, गेहूं, लहसुन, प्याज और मटर की फसल कई गांवों में बर्बाद हो गई. पोखरी ब्लॉक के नैल, नौली, सिदेली, कुलेन्डू और गुड़म गांव में सरसों, गेहूं की फसल ओलावृष्टि से पूरी तरह चौपट हो गई है, जबकि देवाल और जोशीमठ विकासखंड के गांवों में भी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं अभी भी चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश जारी है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में 'आसमानी आफत', बारिश-ओलावृष्टि ने बढ़ाई परेशानी
मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में बारिश हुई. जिससे इलाके में फिर से ठंड लौट आई है. राजधानी देहरादून में भी बारिश हो रही है. जिससे पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 28 फरवरी की रात और 29 फरवरी की सुबह से एक मार्च तक प्रदेश के सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.