चमोली: बीते 10 मई को सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने जाने और यात्रा शुरू करने की तिथि गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा निर्धारित की गई थी, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रा को रद्द करना पड़ा था.
कोरोना की वजह से नहीं खुला कपाट
वहीं, हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोलने को लेकर घांघरिया से लेकर हेमकुंड तक पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने और अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त कर लिया गया था. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते कपाट खुलने की तिथि को रद्द करना पड़ा. वहीं, अब जहां सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुटी है. वहीं, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन भी सरकार से यात्रा शुरू करने को लेकर निर्देश मिलने की आस लगाए बैठा है.
ये भी पढ़ें: चारधाम पर फिर 'पलटी' सरकार, अगले आदेश तक यात्रा पर रोक
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की तैयारी
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह का कहना है कि 10 मई को कपाट खोलने जाने की निर्धारित तिथि के अनुसार धाम के रास्तो से लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं उसी दौरान पूरी कर ली गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रा शुरू करने का फैसला रद्द करना पड़ा. अब यात्रा शुरू करने को लेकर सरकार के आदेश का इंतजार है. धाम में सभी जरूरी व्यवस्थाएं जुटा ली गई है.
सरकार से निर्देश मिलने का इंतजार
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा कपाट खोलने का फैसले वापस ले लिया गया था. वहीं, अब कोरोना मामलों में आई कमी को देखते हुए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एक बार फिर से यात्रा शुरू करने को लेकर सरकार से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहा है. सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू की जाएगी.