चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर चमोली के बदरीनाथ धाम में है. प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम बदरीनाथ धाम स्थित सीमा सड़क संगठन के अतिथि गृह में कर रहे हैं. बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणायें भी की. विकासकार्यों को लेकर सीमांत घाटी में बसे सूकी भला गांव के ग्राम प्रधान लक्षमण बुटोला ने भोजपत्र पर अपने गांव की समस्याओं को लिखकर पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा है.
भोजपत्र पर लिखे ज्ञापन को पीएम मोदी को देने पहुंचे सूकी भला गांव के ग्राम प्रधान लक्षमण बुटोला ने कहा उनका गांव कई वर्षों से भूस्खलन की चपेट में है. उन्होंने कई बार सरकारों से इसके लिए गुहार लगाई, लेकिन उनकी मांग पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके कारण वे आज यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा वह आज प्रधानमंत्री को अपने गांव की समस्याओं को भोजपत्र पर लिखकर ज्ञापन देने आए थे. उन्होंने कहा अगर उनका ज्ञापन प्रधानमंत्री तक नही पहुंच पाया तो वह डाक के जरिये इसे पीएम मोदी तक पहुंचाने का काम करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'
बता दें पीएम मोदी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किये. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों ही धामों में 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात उत्तराखंड को दी. जिसमें केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है. इसमें माणा और मलारी की दो सीमांत डबल लेन सड़कों का काम भी है. माणा से माणा पास (एनएच-07) और जोशीमठ से मलारी (एनएच107बी) शामिल हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने केदारनाथ पहुंचकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 13 किमी लंबे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया. साथ ही बदरी-केदार में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.