ETV Bharat / state

अलकनंदा नदी में उड़ेला जा रहा नगर का कूड़ा, गौचर नगर पालिका नियमों की उड़ा रही धज्जियां - चमोली लेटेस्ट न्यूज

चमोली में चार नगरपालिकाएं और पांच नगर पंचायतें हैं. जंहा नगर की साफ-सफाई का जिम्मा पालिकाओं और पंचायतों के पास है. ऐसे में अधिकांश पंचायतों और पालिकाओं के कूड़े के डम्पिंग यार्ड नदियों के किनारे बनाये हैं. जिससे यार्ड कूड़े से भर जाने के कारण कूड़ा सीधे नदी में गिर रहा है.

http://10.10.50.75//uttarakhand/20-April-2022/uk-cha-01-kuda-nadi-vis-uk10003_20042022225411_2004f_1650475451_974.jpeg
http://10.10.50.75//uttarakhand/20-April-2022/uk-cha-01-kuda-nadi-vis-uk10003_20042022225411_2004f_1650475451_974.jpeg
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 12:11 PM IST

चमोली: जहां केंद्र और राज्य सरकार गंगा सफाई को लेकर जोर शोर से अभियान चला रहा है. वहीं, सफाई का जिम्मा संभालने वाली गौचर नगरपालिका (Gauchar Municipality) के कूड़े वाहन का अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में कूड़ा उड़ेलते हुए एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग गौचर नगरपालिका की खूब खिंचाई भी कर रहे हैं.

बता दें कि चमोली में चार नगर पालिकाएं और पांच नगर पंचायतें हैं. जहां नगर की साफ-सफाई का जिम्मा पालिकाओं और पंचायतों के पास है. ऐसे में अधिकांश पंचायतों और पालिकाओं के कूड़े के डम्पिंग यार्ड नदियों के किनारे बनाये हैं. जिससे यार्ड कूड़े से भर जाने के कारण कूड़ा सीधे नदी में गिर रहा है. बावजूद इसके भी पालिकाएं अपनी आखें मूंदे बैठी है.

पढ़ें- कमर में बंधा टायर, पीठ पर ईंट से भरा बैग लेकर दौड़, बेरीनाग के पवन का सेना में जाने का जुनून

वहीं, कूड़ा निस्तारण के मामले में चमोली में नगर पालिकाओं और पंचायतों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिसकी बानगी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देखी जा सकती है. ऐसे में अब देखना होगी कि प्रशासन इस मामले में गौचर नगर पालिका के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.

चमोली: जहां केंद्र और राज्य सरकार गंगा सफाई को लेकर जोर शोर से अभियान चला रहा है. वहीं, सफाई का जिम्मा संभालने वाली गौचर नगरपालिका (Gauchar Municipality) के कूड़े वाहन का अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में कूड़ा उड़ेलते हुए एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग गौचर नगरपालिका की खूब खिंचाई भी कर रहे हैं.

बता दें कि चमोली में चार नगर पालिकाएं और पांच नगर पंचायतें हैं. जहां नगर की साफ-सफाई का जिम्मा पालिकाओं और पंचायतों के पास है. ऐसे में अधिकांश पंचायतों और पालिकाओं के कूड़े के डम्पिंग यार्ड नदियों के किनारे बनाये हैं. जिससे यार्ड कूड़े से भर जाने के कारण कूड़ा सीधे नदी में गिर रहा है. बावजूद इसके भी पालिकाएं अपनी आखें मूंदे बैठी है.

पढ़ें- कमर में बंधा टायर, पीठ पर ईंट से भरा बैग लेकर दौड़, बेरीनाग के पवन का सेना में जाने का जुनून

वहीं, कूड़ा निस्तारण के मामले में चमोली में नगर पालिकाओं और पंचायतों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिसकी बानगी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देखी जा सकती है. ऐसे में अब देखना होगी कि प्रशासन इस मामले में गौचर नगर पालिका के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.

Last Updated : Apr 28, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.