ETV Bharat / state

सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, सम्मान यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा - Uttarakhand Military Dham

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें, शहीद सम्मान यात्रा गढ़वाल में 21 अक्टूबर को चमोली के सवाड़ और 24 अक्टूबर को कुमाऊं में मुनाकोट पिथौरागढ़ से यात्रा शुरू होगी.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
Cabinet Minister Ganesh Joshi
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 5:59 PM IST

चमोली/थराली: देवाल विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत भवन सवाड़ में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गणेश जोशी ने सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया. इस दौरान गणेश जोशी ने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया.

इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कतर्व्य है. केंद्र और राज्य सरकार निरतंर शहीदों के हितों के लिए काम कर रही है. शहीदों के सम्मान में देहरादून में 5वें धाम के रूप में सैन्यधाम की स्थापना की जा रही है. सैन्य धाम में शहीदों के मंदिर, म्यूजियम, थिएटर, शहीदों के चित्र व उनका विवरण सहित हथियारों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

सैन्यधाम के शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी को कलश में एकत्र कर पूरे सम्मान के साथ देहरादून भेजा जाएगा. इस दौरान शहीदों के परिवार को सम्मान स्वरूप ताम्रपत्र व शॉल भेंट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 अक्टूबर को गढ़वाल मंडल के सवाड़ गांव से और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ के मुनाकोट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

पढे़ं- शहीद अजय रौतेला पंचतत्व में विलीन, ऋषिकेश में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

गणेश जोशी ने कहा कि सवाड़ से 21 अक्टूबर को शुरू होने जा रही शहीद सम्मान यात्रा की व्यवस्थाओं का आज उन्होंने जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और उत्साह के साथ शहीद सम्मान यात्रा पूरी तरह से सफल होगी. सैनिक कल्याण मंत्री के सवाड़ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

चमोली/थराली: देवाल विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत भवन सवाड़ में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गणेश जोशी ने सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया. इस दौरान गणेश जोशी ने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया.

इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कतर्व्य है. केंद्र और राज्य सरकार निरतंर शहीदों के हितों के लिए काम कर रही है. शहीदों के सम्मान में देहरादून में 5वें धाम के रूप में सैन्यधाम की स्थापना की जा रही है. सैन्य धाम में शहीदों के मंदिर, म्यूजियम, थिएटर, शहीदों के चित्र व उनका विवरण सहित हथियारों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

सैन्यधाम के शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी को कलश में एकत्र कर पूरे सम्मान के साथ देहरादून भेजा जाएगा. इस दौरान शहीदों के परिवार को सम्मान स्वरूप ताम्रपत्र व शॉल भेंट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 अक्टूबर को गढ़वाल मंडल के सवाड़ गांव से और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ के मुनाकोट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

पढे़ं- शहीद अजय रौतेला पंचतत्व में विलीन, ऋषिकेश में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

गणेश जोशी ने कहा कि सवाड़ से 21 अक्टूबर को शुरू होने जा रही शहीद सम्मान यात्रा की व्यवस्थाओं का आज उन्होंने जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और उत्साह के साथ शहीद सम्मान यात्रा पूरी तरह से सफल होगी. सैनिक कल्याण मंत्री के सवाड़ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.