देहरादून/गोपेश्वर: 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोमवार से अपने छह दिवसीय गढ़वाल दौरे पर हैं. इस दौरान पीसीसी चीफ गढ़वाल मंडल में संगठन को धार दे रहे हैं.
इसी क्रम में गणेश गोदियाल हेलीकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंचे और जिला चिकित्सालय में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे कैदी प्रवीण सिंह काशी से मुलाकात करते हुए उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया.
ये भी पढ़ें: 27 सितंबर से गणेश गोदियाल का 6 दिवसीय गढ़वाल दौरा, संगठन को देंगे धार
दरअसल, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर प्रवीण सिंह काशी का अस्पताल में आमरण अनशन नौवें दिन भी जारी था. लगातार अनशन करने से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी. प्रवीण सिंह काशी ने पुरसाड़ी जेल में 19 सितंबर को अनशन शुरू किया था.
जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती करा दिया, लेकिन उन्होंने अनशन जारी रखा था. 27 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रवीण सिंह काशी से मुलाकात करते हुए उन्हें जूस पिलाया और उनका अनशन समाप्त कराया.