ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2022: 19 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. 19 मई को भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई हैं.

fourth Kedar Bhagwan Rudranath
भगावन रुद्रनाथ के कपाट
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 5:28 PM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम के बाद अब आज शनिवार को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ (fourth Kedar Bhagwan Rudranath) मंदिर के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर परिसर में पुजारियों की मौजूदगी में तिथि घोषित की गई. मुहूर्त के अनुसार 19 मई को भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलेंगे.

मंदिर के मुख्य पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि बसंत पंचमी के पर्व पर पंचांग गणना के अनुसार इस साल 19 मई को ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रिया गोपीनाथ मंदिर में 15 मई को जेष्ठ सक्रांति के पर्व पर शुरू होगी, जिसके बाद 2 दिनों तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद उत्सव डोली 17 मई को गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिये प्रस्थान करेगी. जहां 19 मई को ब्रह्ममुहूर्त में कपाट खोले जाएंगे.

पढ़ें- किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'

बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित: बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार यानी 8 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे, जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है.

नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना और पंचांग गणना बाद राज परिवार, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों ने पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की.

चमोली: बदरीनाथ धाम के बाद अब आज शनिवार को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ (fourth Kedar Bhagwan Rudranath) मंदिर के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर परिसर में पुजारियों की मौजूदगी में तिथि घोषित की गई. मुहूर्त के अनुसार 19 मई को भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलेंगे.

मंदिर के मुख्य पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि बसंत पंचमी के पर्व पर पंचांग गणना के अनुसार इस साल 19 मई को ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रिया गोपीनाथ मंदिर में 15 मई को जेष्ठ सक्रांति के पर्व पर शुरू होगी, जिसके बाद 2 दिनों तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद उत्सव डोली 17 मई को गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिये प्रस्थान करेगी. जहां 19 मई को ब्रह्ममुहूर्त में कपाट खोले जाएंगे.

पढ़ें- किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'

बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित: बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार यानी 8 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे, जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है.

नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना और पंचांग गणना बाद राज परिवार, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों ने पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.