थरालीः देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते अंसगठित क्षेत्र के लोग, दिहाड़ी मजदूर, छोटे व्यवसायी समेत कई लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. जिसे देखते हुए सरकार प्राथमिक खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले परिवारों को तीन महीने का राशन उपलब्ध करा रही है, लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं, जो इस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं. जिन्हें कुछ युवा अपने संसाधनों से खाद्यान्न सामग्री मुहैया करा रहे हैं.
पढ़ें- कोटद्वार: गहरी में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
दरअसल, थराली क्षेत्र में चार युवाओं ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है, जो खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं. इतना ही नहीं ये युवा खुद के संसाधनों से आपस में पैसा इकठ्ठा कर जरूरतमंदों तक राशन किट पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में इन युवाओं ने सुनला, काखड़ा, रायकोली, किमनी, देवलकोट में 33 परिवारों को राशन किट बांटे.
वहीं, मनोज कुमार, अभिषेक आर्य, संजीव बुटोला और दिग्पाल गुसाईं ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कई लोगों का रोजगार ठप पड़ा हुआ है. ये सभी वो लोग हैं, जो दैनिक मजदूरी पर ही निर्भर हैं. ऐसे में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति पर लॉकडाउन का असर पड़ा है. जिसे देखते हुए उन्होंने राशन वितरित करने का निर्णय लिया है. जिससे कोई भूखा ना रह सके.