ETV Bharat / state

थराली: तहसील कार्यालय में SDM को दी गई विदाई, कार्यों की सराहना - थराली हिंदी समाचार

तहसील क्षेत्र कार्यालय में SDM के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी लोगों ने SDM के कार्यों की जमकर सराहना की. वहीं, SDM ने सभी का आभार व्यक्त किया.

tharali
तहसील कार्यालय में SDM को दी गई विदाई
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:50 AM IST

थराली: चमोली के तहसील क्षेत्र थराली में कार्यरत उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी, चार बार बतौर उपजिलाधिकारी की अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं, वर्तमान में उनकी पदोन्नति हरिद्वार में उप मेलाधिकारी के पद पर हुई है, जिस पर बार एसोसिएशन सहित तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने SDM किशन सिंह नेगी भावभीनी विदाई दी.

दरअसल, थराली में कार्यरत SDM किशन सिंह नेगी, पहली बार 13 अक्टूबर साल 2011 से 10 जून साल 2012 तक इस तहसील में बतौर उप जिलाधिकारी रहे. उसके बाद 12 दिसंबर साल 2012 से 12 अप्रैल साल 2013 तक उन्होंने यहां सेवा दी. वहीं, एक बार फिर 19 मार्च साल 2015 से 3 अप्रैल साल 2015 की अल्प अवधि के लिए उन्हें फिर से SDM बना कर भेजा गया. इसके बाद एक बार पुनः चौथी बार 10 मार्च साल 2019 को नेगी को बतौर SDM बनकर थराली आए और तब से लेकर वो अभी तक यहीं पर SDM का कार्य ही देख रहे हैं. वहीं, अब उनका इस साल मार्च में हरिद्वार में बतौर उप मेलाअधिकारी के रूप में प्रमोशन हुआ था.

ये भी पढ़ें: संतों की बैठक राजनीतिक अखाड़े में तब्दील, आपस में भिड़े मदन कौशिक और कांग्रेस नेता

वहीं, अब महाकुंभ का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में उन्हें अब हरिद्वार जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया हैं. उनके कार्यमुक्त होने की सूचना पर तहसील कार्यालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिस्ता बानो की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे वक्ताओं ने SDM KS नेगी की कार्य शैली की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में गरीबों से लेकर सभी तबकों को लाभ मिला है. वहीं, SDM नेगी ने भी बार एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आम जनता से मिले सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से वो इन कार्यों को अंजाम दे सके.

थराली: चमोली के तहसील क्षेत्र थराली में कार्यरत उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी, चार बार बतौर उपजिलाधिकारी की अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं, वर्तमान में उनकी पदोन्नति हरिद्वार में उप मेलाधिकारी के पद पर हुई है, जिस पर बार एसोसिएशन सहित तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने SDM किशन सिंह नेगी भावभीनी विदाई दी.

दरअसल, थराली में कार्यरत SDM किशन सिंह नेगी, पहली बार 13 अक्टूबर साल 2011 से 10 जून साल 2012 तक इस तहसील में बतौर उप जिलाधिकारी रहे. उसके बाद 12 दिसंबर साल 2012 से 12 अप्रैल साल 2013 तक उन्होंने यहां सेवा दी. वहीं, एक बार फिर 19 मार्च साल 2015 से 3 अप्रैल साल 2015 की अल्प अवधि के लिए उन्हें फिर से SDM बना कर भेजा गया. इसके बाद एक बार पुनः चौथी बार 10 मार्च साल 2019 को नेगी को बतौर SDM बनकर थराली आए और तब से लेकर वो अभी तक यहीं पर SDM का कार्य ही देख रहे हैं. वहीं, अब उनका इस साल मार्च में हरिद्वार में बतौर उप मेलाअधिकारी के रूप में प्रमोशन हुआ था.

ये भी पढ़ें: संतों की बैठक राजनीतिक अखाड़े में तब्दील, आपस में भिड़े मदन कौशिक और कांग्रेस नेता

वहीं, अब महाकुंभ का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में उन्हें अब हरिद्वार जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया हैं. उनके कार्यमुक्त होने की सूचना पर तहसील कार्यालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिस्ता बानो की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे वक्ताओं ने SDM KS नेगी की कार्य शैली की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में गरीबों से लेकर सभी तबकों को लाभ मिला है. वहीं, SDM नेगी ने भी बार एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आम जनता से मिले सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से वो इन कार्यों को अंजाम दे सके.

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.