ETV Bharat / state

डीएम ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर मास्टरप्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण - चमोली लेटेस्ट न्यूज

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये.

DM reached Badrinath Dham and inspected the ongoing works under master plan
DM reached Badrinath Dham and inspected the ongoing works under master plan
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:37 PM IST

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मशीनें व मैनपावर लगाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए. साथ ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी शीघ्र शुरू किया जाए. अगर कहीं पर समस्या है, तो उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन और पीआईयू को बदरीनाथ में अवस्थापना सुविधा स्थापित करने हेतु शीघ्र प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि अगले सीजन में यात्रियों का आवागमन सुचारू रहे और किसी भी यात्री को असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं, बदरीनाथ धाम में बीआरओ बाईपास, बदरीश झील व शेष नेत्र झील का सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. जबकि, अराइवल प्लाजा, वन वे लूप रोड, अस्पताल विस्तारीकरण तथा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य तेजी से चल रहा है.

पढ़ें- ऋषिकेश घूमने आया यूपी का युवक डूबा, एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ब्रदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अन्तर्गत तीन चरणों में बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. जिसमें पहले चरण का कार्य चल रहा है. पहले चरण में अराइवल प्लाजा, बीआरओ बाईपास, लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बदरीश झील का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य किए जा रहे हैं. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जबकि, अगले चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा.

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मशीनें व मैनपावर लगाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए. साथ ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी शीघ्र शुरू किया जाए. अगर कहीं पर समस्या है, तो उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन और पीआईयू को बदरीनाथ में अवस्थापना सुविधा स्थापित करने हेतु शीघ्र प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि अगले सीजन में यात्रियों का आवागमन सुचारू रहे और किसी भी यात्री को असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं, बदरीनाथ धाम में बीआरओ बाईपास, बदरीश झील व शेष नेत्र झील का सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. जबकि, अराइवल प्लाजा, वन वे लूप रोड, अस्पताल विस्तारीकरण तथा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य तेजी से चल रहा है.

पढ़ें- ऋषिकेश घूमने आया यूपी का युवक डूबा, एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ब्रदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अन्तर्गत तीन चरणों में बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. जिसमें पहले चरण का कार्य चल रहा है. पहले चरण में अराइवल प्लाजा, बीआरओ बाईपास, लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बदरीश झील का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य किए जा रहे हैं. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जबकि, अगले चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.