चमोली: जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने चमोली तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आपदा राहत सामग्री भी वितरित की. साथ ही गांवों में भारी बारिश के कारण टूटे रास्तों का मनरेगा से जल्द निर्माण करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए. इस दौरान उनके साथ जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: कांग्रेसी बोले- विपक्ष की बात राजभवन नहीं सुनेगा तो आखिर कैसे जीवित रहेगा लोकतंत्र?
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पीएमजीएसवाई के द्वारा सड़क कटिंग का मलवा हल्की बारिश होने में ही गांव में घुस रहा है. जिससे गांव में मलवा और पानी के उचित निकासी न होने से खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल पीएमजीएसवाई को डंपिंग जॉन बनाने और बरसात से टूटे नालों को मनरेगा से निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए है.