थराली: महिला बेस अस्पताल सिमली का जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने निरीक्षण किया है. इसी बीच उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही अस्पताल में जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को तत्काल खरीदने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के दिए आदेश: डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि डीडीओ कोड रजिस्ट्रेशन होने तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी सुनिश्चित की जाए. आवश्यक उपकरणों को क्रय करने हेतु जिला योजना में भी प्रस्ताव दें. साथ ही चिकित्सा सामग्री की खरीद में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें.
चिकित्सा प्रबंधन समिति करेगी नियमित बैठक: जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों की तैनाती हेतु शासन स्तर पर वार्ता करने, सीएमओ को सप्ताह में एक दिन बेस अस्पताल में बैठने, अस्पताल कक्षों पर बोर्ड चस्पा करने और अस्पताल में चिकित्सा प्रबंधन समिति का गठन करते हुए नियमित बैठक करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोनिवि को निर्देशित किया कि एनएच से बेस अस्पताल तक लिंक मोटर मार्ग को दुरस्त करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध करें.
ये भी पढ़ें: डेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य सचिव ने जताई चिंता, रजिस्टर मेंटेन न होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
स्वास्थ्य सुविधाओं से आज भी जनता वंचित: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लगातार स्थानीय जनता में आक्रोश देखने को मिलता है. एक तरफ सरकार और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की बात करते हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं से आज भी क्षेत्र की जनता वंचित है. जिससे मरीज को यहां से हायर सेंटर रेफर किया जाता है. वहीं, हम बात करें सिमली महिला बेस अस्पताल की तो, अभी तक यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें: सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और बेस हॉस्पिटल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश